Mount Abu Tourism | Rajasthan Hill Station | Hotel Booking Decline

Last Updated:October 29, 2025, 13:25 IST
Ground Report: राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में इस सीजन में पर्यटकों की संख्या पिछले साल से ज्यादा रही. फिर भी कई होटलों में कमरे खाली रहे. होटल मालिकों के अनुसार, बढ़ती ऑनलाइन बुकिंग फीस, महंगे पैकेज और ठंड की शुरुआत से बुकिंग पर असर पड़ा है.
ख़बरें फटाफट
सिरोही: राजस्थान के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पिछले वर्षों के मुकाबले इस साल पर्यटकों के आंकडों में तो इजाफा हुआ है, लेकिन होटलों में पहले के सालों जैसी रौनक देखने को नहीं मिली. इसके पीछे कई वजह सामने आ रही है. लोकल 18 ने स्थानीय लोगों से माउंटआबू के दीपावली सीजन को लेकर जानकारी ली, तो सामने आया कि प्रशासन की तैयारियों की कमी वजह से माउंट आबू आये पर्यटक यहां रुकने के बजाय शाम होते ही अन्य शहरों की तरफ डायवर्ट हो गए.
स्थानीय रहवासी सुनील आचार्य ने बताया कि माउंट आबू में दीपावली सीजन यहां के होटल संचालकों और व्यापारियों के लिए सबसे अहम होता है. पूरे साल में माउंट आबू आने वाले पर्यटकों का एक बड़ा हिस्सा दीपावली के 7-8 दिनों में आता है. इसका कारण ये है कि पड़ोसी राज्य गुजरात में दीपावली के बाद 5 दिन की छुट्टियां रखी जाती है. लोग भी इन 5 दिनों अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर घूमने निकल जाते हैं.
पिछले साल से 3 हजार ज्यादा पर्यटक आयेइस बार भी माउंट आबू नगरपालिका के आंकडों पर गौर करें, तो पिछले साल से ज्यादा पयर्टक माउंट आबू आये हैं. पिछले साल से 3 हजार पर्यटक वाहन ज्यादा आये हैं. 17 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक 9 दिनों में यहां 26 हजार पर्यटक वाहन आये हैं. जो पिछले वर्ष के दीपावली सीजन में 23 हजार था. नगरपालिका को इस सीजन में राजस्व भी ज्यादा प्राप्त हुआ है लेकिन पर्यटकों का रात्रि ठहराव नहीं होने के पीछे वजह माउंट आबू में इवनिंग कल्चर नहीं होना है. स्थानीय रहवासी सुनील आचार्य ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने यहां रात्रि के समय पर्यटकों के मनोरंजन के लिए कोई व्यवस्था नहीं की. माउंट आबू नगरपालिका ने नक्की गार्डन तो सजाया था, लेकिन नक्की मार्केट और मुख्य मार्ग में सजावट की कमी दिखाई दी.
वहीं अन्य जगहों की तरह यहां भी होटल्स और अन्य जगहों पर अच्छे पैकेज देकर पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता था, लेकिन इसकी कमी नजर आई.
दुबारा आने वाले पर्यटक के लिए नहीं है कोई नया टूरिस्ट पॉइंट दुबारा आने वाले पर्यटकों के लिए यहां देखने के लिए कोई नई जगह नहीं है. प्रशासन कोई नया टूरिस्ट पॉइंट पिछले कई वर्षों में विकसित नहीं कर सका है. ऐसे में पर्यटक गिनती के पर्यटक स्थल घूम कर अन्य शहर की ओर लौट जाते हैं. अगर प्रशासन ने इन बातों पर ध्यान दिया होता, तो माउंट आबू के स्थानीय लोगों को इस सीजन में और अच्छी आय होती.
माउंट आबू के विकास में प्रशासन की अनदेखी बड़ी वजह होटल मालिक और माउंट आबू होटल एसोसिएशन के भास्कर अग्रवाल ने बताया कि माउंट आबू का दीपावली सीजन केवल आंकड़ों में अच्छा रहा है, क्योंकि माउंट आबू में पहले पर्यटकों की गिनती होती ही, पिछले कुछ वर्ष वाहनों की गिनती के आधार पर्यटकों का अनुमान लगाया जाता है. इस बार पर्यटक सीजन फेल होने के पीछे सबसे बड़ी वजह प्रशासन की अनदेखी रही है. माउंट आबू में पर्यटकों को पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ा. पिछले कई वर्षों में कोई नई टूरिस्ट पॉइंट विकसित नहीं किया जा या सका. निर्माण पर रोक होने से होटल मालिक अपने होटल रूम्स को मेंटेन नहीं कर पाते हैं.
ऐसे में दोनों ही प्रमुख राजनीतिक पार्टियां माउंट आबू के विकास में उदासीनता नजर आ रही है. जो इस बार के दीपावली सीजन के फेल होने का कारण है.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
October 29, 2025, 13:25 IST
homerajasthan
दीवाली पड़ी फीकी…माउंट आबू में भीड़ तो है, पर बुकिंग नहीं!



