Mount Abu Trevors Tank Wildlife Spot

Mount Abu Wildlife: राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित हिल स्टेशन माउंट आबू अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है, लेकिन यहाँ एक ऐसा तालाब भी है जो इतिहास, प्राकृतिक सौंदर्य और वन्यजीवों का अनोखा संगम है. यह तालाब लगभग 128 वर्ष पुराना है और उस समय मात्र 34 हजार रुपए की लागत से बनाया गया था.
गुरुशिखर मार्ग के पास वन्यजीव क्षेत्र में स्थित इस तालाब को पहले ट्रेवर्स टैंक के नाम से जाना जाता था. वर्ष 1890 से 1895 के बीच इसका निर्माण कर्नल जी.एच. ट्रैवर की स्मृति में किया गया था. इसे सिरोही के तत्कालीन शासक केसरी सिंह बहादुर ने बनवाया था.
वन्यजीवों को करीब से देखने की अनोखी जगहपर्यटक इस जगह को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि यहाँ खुले में घूमते वन्यजीवों को बहुत करीब से देखा जा सकता है. तालाब के चारों ओर हरी-भरी पहाड़ियाँ हैं और अंदर 30 के करीब मगरमच्छ रहते हैं, जो अक्सर दोपहर में चट्टानों पर आराम करते दिखाई देते हैं.
पर्यटकों को यहाँ प्रवेश के लिए वन विभाग से टिकट लेना होता है. इसके बाद वे अपने वाहन या पैदल इस वन्यजीव क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं.
व्यू पॉइंट्स जो बनाते हैं अनुभव यादगारतालाब के पास दो ऊँचे व्यू पॉइंट मौजूद हैं—
आबू व्यू पॉइंट (122 सीढ़ियाँ)
वैली व्यू पॉइंट (63 सीढ़ियाँ)
इन व्यू पॉइंट्स से अरावली पर्वतमाला, घने जंगल और तालाब का सुंदर दृश्य दिखाई देता है. यह स्थान फोटोग्राफी और नेचर लवर्स के लिए स्वर्ग समान है.
112 प्रजातियों के वन्यजीव—एक ही जगहयहाँ 112 तरह के पक्षी और वन्यजीव दिखाई देते हैं. इनमें पैंथर, स्लोथ बेयर, ग्रे लंगूर, जंगली सूअर, सांभर, खरगोश, बारहसिंगा और कई अन्य प्रजातियाँ शामिल हैं.
पक्षियों में मोर, मैना, उल्लू, तोते, फ्लाई कैचर और कई दुर्लभ प्रजातियाँ भी यहाँ दिखाई देती हैं. वन्यजीवों के अलावा यहाँ कई दुर्लभ जड़ी-बूटियाँ, पुष्प और प्राकृतिक वनस्पतियाँ भी दिखाई देती हैं, जो इस क्षेत्र को और भी खास बनाती हैं.
यह स्थान पर्यटकों को न सिर्फ प्रकृति के करीब लाता है बल्कि उन्हें वन्यजीव संरक्षण का महत्व भी समझाता है.



