World

हादी के जनाजे पर मातम, दीपू की जलती चिता पर मौन; तसलीमा ने उड़ाई यूनुस के इंसाफ की धज्जियां

Last Updated:December 21, 2025, 22:13 IST

Taslima Nasreenslams Slams Mohammad Yunus: तसलीमा नसरीन ने मोहम्मद यूनुस पर निशाना साधते हुए बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यूनुस ने जिहादी हादी के जनाजे में आंसू बहाए, लेकिन हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की बर्बर हत्या पर चुप्पी साधे रखी. नसरीन के अनुसार दबाव में की गई गिरफ्तारियां महज अंतरराष्ट्रीय दिखावा हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि धर्म आधारित न्याय लोकतंत्र की बहाली को एक छलावा बना देगा.

ख़बरें फटाफट

जनाजे पर मातम, चिता पर मौन; तसलीमा ने उड़ाई यूनुस के इंसाफ की धज्जियांतसलीमा नसरीन ने मोहम्‍मद यूनुस पर निशाना साधा.

नई दिल्ली. बांग्‍लादेश की मशहूर लेखिका तसलीमा नसरीन ने अपने देश की अंतरिम सरकार और मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति और सरकार के दोहरे चरित्र को बेनकाब करते हुए कहा कि वहां न्याय केवल चेहरा देखकर तय होता है. तसलीमा ने आरोप लगाया कि एक तरफ जिहादी हादी की मौत पर पूरा देश और स्वयं यूनुस मातम मना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ गरीब हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की बर्बर हत्या पर सन्नाटा पसरा हुआ है. दीपू को भीड़ ने पीट-पीटकर जला दिया लेकिन उसके परिवार की चीखें सत्ता के गलियारों तक नहीं पहुंचीं.

तसलीमा नसरीन ने तंज कसते हुए कहा कि यूनुस सिर पर टोपी पहनकर जिहादी के जनाजे में शामिल हुए और आंसू बहाए लेकिन दीपू की नृशंस हत्या पर उनके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला. उन्होंने दावा किया कि जब विदेशी मीडिया में हिंदुओं के नरसंहार की खबरें उछलीं तब दबाव में आकर यूनुस ने महज दिखावे के लिए दस लोगों की गिरफ्तारी का आदेश दिया. नसरीन का मानना है कि यह गिरफ्तारी महज एक नाटक है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश है क्योंकि इन आरोपियों को बाद में चुपचाप रिहा कर दिया जाएगा.

People across the country cried for jihadi Hadi. No one even turned to look at the innocent, poor Hindu youth who was beaten and burned to death by a gang of jihadis. The sound of Dipu Chandra Das’s family’s cries did not reach anyone’s ears.

Mr. Yunus, wearing a cap on his…

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj