माचो मैन का दर्जा पाने वाला एक्टर, आशा पारेख संग दे चुका हिट, मौसमी चटर्जी ने सेट पर पकड़ा था रंगे हाथ
नई दिल्ली. धर्मेंद्र अपने दौर के हैंडसम स्टार में से एक रहे हैं. उस दौर में कई एक्ट्रेसेस उन पर फिदा थीं. साल 1975 में आई फिल्म शोले के सेट पर तो वह एक ऐसा काम कर रहे थे कि मौसमी चटर्जी ने उन्हें सेट पर रंगे हाथ पकड़ लिया था. जानें क्या है पूरा किस्सा
साल 1975 में आई फिल्म ‘शोले’ से जुड़े आपने कई किस्से सुने होंगे. आज हम आपको इसी फिल्म से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं. दरअसल, उनका कैमरामैन था जिम. जो अपने साथ बियर की बोतलें लेकर आता था. उसके स्टॉक में बोतल लेकर धर्मेंद्र उसी के पीछे बैठकर अक्सर पिया करते थे. धर्मेंद्र को बॉलीवुड का पहला ग्रीक गॉड और पहले माचो मैन का दर्जा भी दिया जाता है.उस दौर में उनकी एक्टिंग देख उनके मुरीद हो जाया करते थे. नई जनरेशन भी आज उन्हें बहुत पसंद करते हैं.
फ्लॉप फिल्म से किया डेब्य, 2011 में किस्मत से मिली पहचान बनाने वाली मूवी, 2023 में हिला दिया था बॉक्स ऑफिस
कभी धर्मेंद्र को मिला था शराबी का टैगधर्मेंद्र ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. एक समय के बाद तो वह मेकर्स की पहली पसंद बन गए थे. इंडस्ट्री में उनका अलग ही रूतबा था. उनके करियर में एक समय ऐसा भी आया था, जब उन्हें बॉलीवुड का सबसे बड़ा शराबी कहा जाने लगा था. इस बात का खुलासा खुद धर्मेंद्र ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में किया था. शोले के सेट पर भी उनका कैमरामैन था जिम जो उनके लिए बियर की बोतलें लेकर आया करता था. धर्मेंद्र सेट पर बैठकर ही बियर पिया करते थे. एक दिन तो प्रोडक्सन के ही एक शख्स ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया था.
मौसमी चटर्जी ने धर्मेंद्र को लिया था आड़े हाथधर्मेंद्र के सेट पर पैग लगाने की आदत के बारे में अब लोग धीरे-धीरे समझने लगे थे. यही वजह थी कि एक बार वह सेट पर बियर पीते हुए पकड़े भी गए थे. धर्मेंद्र ने बताया कि उनके साथ मौसमी चटर्जी एक फिल्म में काम कर रही थीं. जिस वक्त वह सेट पर लस्सी में बियर मिलाकर पी रहे थे उसी वक्त वहां एक्ट्रेस पहुंच गई थीं. उन्होंने इतना झाग बना दिया कि वह लस्सी की तरह लगे. मौसमी चटर्जी ने वहां आते ही कहा, ये क्या पीता है. उन्होंने कहा लस्सी. मौसमी चटर्जी समझ गईं. उन्होंने कहा लस्सी है तो थोड़ी चखा दो, फिर क्या था इसके बाद दोनों हंस पड़े. धर्मेंद्र ने भी मान लिया था कि वह बियर पी रहे हैं.
बता दें कि धर्मेंद्र और आशा पारेख ने 1960 से 1970 के दशक तक कई फिल्मों में साथ काम किया था. इनमें जिसमें मेरा गांव मेरा देश, आया सावन झूम के, शिकार, बंटवारा, आए दिन बहार के जैसी हिट फिल्में शामिल हैं. लेकिन साल 1969 में आई आया सावन झूम के दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.
Tags: Bollywood actors, Dharmendra, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 12:25 IST