Entertainment
सुनील दत्त की वजह से बने एक्टर, लुक पर मौसमी चटर्जी भी थी फिदा, 1980 से 1987 तक 3 फिल्मों से हिला दिया बॉक्स ऑफिस
05
साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म कुर्बानी का निर्देशन फिरोज खान (एफके इंटरनेशनल के बैनर तले) ने किया था. फिल्म में विनोद खन्ना, जीनत अमान, अमजद खान, शक्ति कपूर, अरुणा ईरानी, अमरीश पुरी और कादर खान भी नजर आए थे. ये उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी.