Entertainment
Movie 12th Fail took first place in IMDB ratings beats Tiger 3 and Jaw | ‘टाइगर 3’ से ‘जवान’ तक सब हुए फेल, ’12th Fail’ ने IMDB की रेटिंग में किया टॉप
IMDb Rating: विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं’ फेल एक इंस्पायरिंग कहानी है, जिसे ऑडियंस का खूब प्यार मिला है। विक्रांत मैसी और मेधा शंकर स्टारर ये मूवी थिएटर में अब भी देखी जा रही है और नए रिकॉर्ड्स बना रही है। हाल में ही इस मूवी में IMDB रेटिंग्स में भी टॉप किया है।
IMDb Rating: विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं’ फेल एक इंस्पायरिंग कहानी है, जिसे ऑडियंस का खूब प्यार मिला है। विक्रांत मैसी और मेधा शंकर स्टारर ये मूवी थिएटर में अब भी देखी जा रही है और नए रिकॉर्ड्स बना रही है। हाल में ही इस मूवी में IMDB रेटिंग्स में भी टॉप किया है।
दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बनाने के बाद ’12वीं’ फेल को आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग्स मिली हैं। 10 में से 9.2 की रेटिंग पाकर ये साल की बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर है। इसने ‘जवान’, ‘पठान’ से लेकर ‘एनिमल’ को भी पीछे छोड़ दिया है।