Movie Promotion- It will not be easy to solve the mystery of Hero and | Movie Promotion- हीरो और विलेन की गुत्थी को सुलझाना नहीं होगा आसान – अर्जुन कपूर
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर का कहना है कि एक विलेन फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। बेशक उन्हें लग रहा होगा कि कहानी खत्म हो गई है, लेकिन आठ वर्षों के बाद रिलीज होने वाली फिल्म Ek Villain Returns में हीरो और विलेन की गुत्थी को सुलझाना आसान नहीं होगा।
जयपुर
Published: July 26, 2022 10:24:24 pm
हीरो और विलेन की गुत्थी को सुलझाना नहीं होगा आसान – अर्जुन कपूर
मूवी Ek Villain Returns का किया प्रमोशन
जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया के साथ आए जयपुर
पत्रिका कार्यालय में भी किया विजिट
पत्रिका गेट पर फोटोशूट करवाया
जयपुर
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर का कहना है कि एक विलेन फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। बेशक उन्हें लग रहा होगा कि कहानी खत्म हो गई है, लेकिन आठ वर्षों के बाद रिलीज होने वाली फिल्म एक विलेन रिटन्र्स में हीरो और विलेन की गुत्थी को सुलझाना आसान नहीं होगा। फिल्म इसी सस्पेंस के बारे में है, जिसे लेकर मैं उम्मीद करता हूँ कि यह सभी को बहुत पसंद आएगी। मंगलवार को जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया के साथ अपनी मूवी एक विलेन रिटन्र्स का प्रमोशन करने जयपुर आए अर्जुन ने जॉन अब्राहम की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनसे एक्शन सीखने को मिला। वहीं फिल्म में विलेन कौन है के सवाल को उन्होंने टाल दिया।उन्होंने कहा कि कभी मैं जॉन सर की मूवी में पर्दे के पीछे का आदमी था और आज उनके साथ काम कर रहा हूं तो मुझे पता चला कि वह अपने कोस्टार को कितना कम्फर्ट फील करवाते हैं। स्टारकास्ट झालाना स्थित पत्रिका कार्यालय भी पंहुची और मूवी के बारे में बताया साथ ही पत्रिका गेट पर फोटो शूट भी करवाया।
जयपुर मेरे दिल के करीब- तारा
वहीं तारा सुतारिया ने पब्लिक की डिमांड पर तेरी गलियां गाना गाकर अपनी मूवी को प्रमोट किया। उन्होंने कहा कि ग्रे शेड में काम करके मजा आ गया। उनका कहना था कि व्यक्तिगत तौर पर जयपुर मेरे दिल के बेहद करीब है, क्योंकि यहाँ बहुत अपनापन है, जो मुझे यहां बार.बार आने की ललक दे जाता है। हमें शहर में बहुत प्यार मिला। मैं उम्मीद करती हूँ कि फिल्म को दर्शक पसंद करेंगे।
दाल.बाटी.चूरमा का स्वाद लेने की ख्वाहिश- दिशा
वहीं दिशा पटानी ने जयपुर आने की खुशी जाहिर करते हुए यहां के फूड को एन्जॉय करने की बात कही। उनका कहना था कि फिल्म के प्रमोशन के बहाने एक दिन के लिए ही सही, लेकिन गुलाबी शहर आना मुझे बहुत खुश कर गया। यहां के खास व्यंजन दाल.बाटी.चूरमा का स्वाद लेना चाहती हूं। साथ ही दर्शकों से गुजारिश करती हूं फिल्म जरूर देखें।
कौन हीरो कौन विलेन तय करना होगा मुश्किल- जॉन
फिल्म के बारे में जॉन अब्राहम ने कहा, फिल्म में एक के बाद एक कई सस्पेंस देखने को मिलेंगे। मेरा मानना है कि एक्शन थ्रिलर फिल्म लवर्स को फिल्म की यह नई कहानी बेशक पसंद आएगी, जिसमें उनके लिए यह तय कर पाना मुश्किल होगा कि हीरो कौन है और विलेन कौन।

Movie Promotion- हीरो और विलेन की गुत्थी को सुलझाना नहीं होगा आसान – अर्जुन कपूर
अगली खबर