Entertainment
फिल्में नहीं थीं पास, पत्नी ने भी छोड़ा साथ, अब ड्रग्स के आरोप पर छलका दर्द, इमरान खान बोले- ‘मुश्किल होता है जब…’

04
इमरान खान पर इन तमाम अफवाहों का क्या असर हुआ, उस पर कहते हैं, ‘वे खबर, कैप्शन और तस्वीरें देखते हैं, जिससे लगता है कि मैं ड्रग्स या किसी और चीज का सेवन करता था. ये बातें परेशान करती हैं. ऐसे में अपने पैरेंट्स से बात कर पाना मुश्किल होता है. परिवार से कहना कि देखो, लोग क्या कहते हैं, उस पर मेरा कोई जोर नहीं है. लोग ऐसी बातें तथ्यों को परखे बिना कहते हैं.’ (फोटो साभार: Instagram@imrankhan)