MP Diya Kumari#Kumbhalgarh as Tiger Reserve# | सांसद दीया ने की कुंभलगढ़ को टाइगर रिजर्व घोषित करने की मांग
जयपुरPublished: Jan 03, 2023 11:16:03 pm
जयपुर। सांसद दीया कुमारी ने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में 22 वी एनटीसीए की बैठक में भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने की। बैठक के दौरान सांसद दिया कुमारी ने कुंभलगढ़ को टाइगर रिजर्व घोषित करने की मांग को एक बार फिर से प्रामाणिकता और मजबूती के साथ रखा।

सांसद दीया ने की कुंभलगढ़ को टाइगर रिजर्व घोषित करने की मांग
जयपुर। सांसद दीया कुमारी ने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में 22 वी एनटीसीए की बैठक में भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने की। बैठक के दौरान सांसद दिया कुमारी ने कुंभलगढ़ को टाइगर रिजर्व घोषित करने की मांग को एक बार फिर से प्रामाणिकता और मजबूती के साथ रखा। इस पर एनटीसीए के अधिकारियों और केंद्रीय मंत्री यादव ने अवगत कराया कि एनटीसीए की ओर से दो बार राज्य सरकार को पत्र लिखने के बावजूद राज्य सरकार इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को नहीं भेज रही है। यह प्रस्ताव पिछले 2 सालों से राज्य सरकार लटका रही है जबकि एनटीसीए की विशेषज्ञ कमेटी ने 2 वर्ष पूर्व ही अपनी रिपोर्ट दे दी थी। रिपोर्ट में कुंभलगढ़ को टाइगर रिजर्व के लिए उपयुक्त माना गया था, लेकिन न जाने क्यों राज्य सरकार हर बार इस प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल देती है। राजसमंद में पर्यटन के विकास में राज्य सरकार रोड़ा बन रही है।
सांसद दीया ने कुंभलगढ़ को टाइगर रिजर्व की मांग के साथ कहा की टाइगर मूवमेंट के लिए टाइगर कॉरिडोर विकसित किया जाए और इनब्रीडिंग की समस्या से बचने के लिए टाइगर रिलोकेशन एक राज्य से दूसरे राज्य में हो। बैठक के दौरान ही रणथंभौर, सरिस्का और रामगढ़ टाइगर अभ्यारण के बारे में भी नए जॉन खोलने,टाइगर प्रोटेक्शन फ़ोर्स में ख़ाली पद भरने, वित्त बढ़ाने और टाइगर रिलोकेशन के साथ अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई।