MP kirodi lal Meena Gehlot government of reet paper leak | Reet Paper Leak को लेकर सांसद मीणा ने लगाए गहलोत सरकार पर आरोप, किया यह खुलासा

रीट पेपर लीक को लेकर सांसद किरोडी लाल मीणा ने रविवार को गहलोत सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में 10 जनपथ के भी पेपर लीक के संबंधों से जुड़े होने का आरोप लगाया।
जयपुर
Published: February 20, 2022 04:29:53 pm
रीट पेपर लीक को लेकर सांसद किरोडी लाल मीणा ने रविवार को गहलोत सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में 10 जनपथ के भी पेपर लीक के संबंधों से जुड़े होने का आरोप लगाया।

उनका कहना था कि 2007 के अंदर राजीव गांधी स्टडी सर्किल की मीटिंग हुई थी। उसमें तमाम पदाधिकारी सुभाष गर्ग तमाम लोग मौजूद थे। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आरएएस मेन का एग्जाम सिलेबस है उसमें बदलाव के लिए जो सामग्री मुहैया कराई गई है, वो बीएम शर्मा और उनके शिक्षकों के द्वारा दी गई है। वह कोचिंग भी चलाते हैं। टारगेट सिविल के नाम से उनके कोचिंग सेंटर है। कोचिंग सेंटर सिविल सेवा परीक्षा में पास करने का दावा भी करते हैं।
बीएम शर्मा की इस परीक्षा में मुख्य भूमिका रहेगी जो सिलेबस तैयार कराया हैं। यह भी कहा कि वैसे तो परीक्षा का सिलेबस अधिसूचना जारी होने के बाद बदला नहीं जा सकता, इसके बावजूद अधिसूचना जारी हो गई थी उसके बाद सिलेबस क्यों बदला गया।
मीणा ने चेतावनी भी दी है कि ईडी के सामने में धरने पर बैठेंगे और पेपर लीक में जो लेनदेन हुआ है उसकी जांच हो सके जो आरोपियों को पकड़ने की मांग में करूंगा। साथ ही कुछ अन्य खुलासे भी करूंगा। उन्होंने मांग की कि सारे मसले का खुलासा होना चाहिए।
एसओजी की जांच इस मामले में काफी नहीं होगी, क्योंकि एसओजी इसमें खुद शामिल रही है। मीणा ने आरोप लगाया कि कुछ आरोपियों ने एसओजी के सामने ये बयान दिया है कि रीट का पेपर एसओजी के कुछ लोगों को भी दिया गया था। किरोड़ी ने बताया राजीव गांधी स्टडी सर्किल की लोगों की 2007 में गहलोत ने सोनिया गांधी के मीटिंग करवाई थी। इसमें सुभाष गर्ग,प्रदीप पाराशर और डीपी जारोली भी मौजूद थे। मीणा ने बैठक के फोटो भी सार्वजनिक की। उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि इनके कितने बड़े लोगों से संबंध रहे हैं।
अगली खबर