Mp Kirodi Lal Meena Protest Against Rajasthan Government | वीरांगनाओं के धरने से जुड़ी भाजपा, राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप की मांग
जयपुरPublished: Mar 08, 2023 04:15:01 pm
पुलवामा हमले में शहीद हुए राजस्थान के जवानों की वीरांगना अपने हक के लिए पिछले 10 दिनों से धरने पर बैठी हैं। सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ धरने पर बैठी इन वीरांगनाओं को अब भाजपा संगठन का भी साथ मिला है।
वीरांगनाओं के धरने से जुड़ी भाजपा, राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप की मांग
जयपुर। पुलवामा हमले में शहीद हुए राजस्थान के जवानों की वीरांगना अपने हक के लिए पिछले 10 दिनों से धरने पर बैठी हैं। सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ धरने पर बैठी इन वीरांगनाओं को अब भाजपा संगठन का भी साथ मिला है। इन्हें न्याय दिलाने की मांग को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप की मांग की है। उसके बाद बीजेपी नेताओं ने धरना स्थल पहुंचकर वीरांगनाओ से मुलाकात की।