MP Kirori sitting on dharna with CHA candidates | सीएचए (CHA) अभ्यर्थियों के साथ धरने पर बैठे सांसद किरोड़ी
रोजगार की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना आज 12वें दिन भी जारी
जयपुर
Published: April 12, 2022 01:53:18 pm
जयपुर
रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे कोविड स्वास्थ्य सहायकों (सीएचए) के साथ सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी धरने पर बैठे गए हैं। अभ्यर्थियों के आंदोलन आज 12वें दिन भी जारी है और आंदोलन के समर्थन में सांसद किरोड़ी भी जयपुर शहीद स्मारक पर चल रहे धरने में अभ्यर्थियों के साथ शामिल हो गए हैं।

MP Kirori Lal Meena
आंदोलन में शामिल होने के बाद सांसद ने कहा कि मैं शहीद स्मारक पहुंच चुका हूं। यहां पर कोविड हैल्थ असिस्टेंट धरना दे रहे हैं जिनसे सरकार ने कोरोना काल में महत्वपूर्ण सेवाएं ली थी और अभी इन्हें नौकरी से निकाल दिया है। मैं इनके साथ हूं।
आज सांकेतिक धरने पर रहूंगा और उनके हक की लड़ाई लडूंगा। 31 मार्च को सरकार की ओर से करीब 25 हजार से अधिक सीएचएच अभ्यर्थियों की सेवा समाप्त होने के बाद से बेरेाजगार हुए कार्मिक 1 अप्रेल से धरने पर हैं। सीएचए संघर्ष समिति के बैनर तले हो रहे आंदोलन में सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी नारेबाजी कर धरने पर बैठ सरकार से रोजगार की मांग कर रहे है।
शहीद स्मारक अभ्यर्थियों का अनशन और धरना जारी है। जहां बड़ी संख्या में कोविड स्वास्थ्य सहायक इस आंदोलन में शामिल है। हजारों की संख्या में प्रदेश के अलग अलग जिलों से अभ्यर्थी आंदोलन को समर्थन देेने के लिए जयपुर में आकर डट गए है। अब बेरोजगार हुए इन अभ्यर्थियों को समर्थन देने के लिए सांसद किरोड़ी भी आंदोलन को समर्थन देने के लिए पहुंच गए है।
धरने में शामिल होने के बाद किरोड़ी ने आंदोलन कर रहे युवाओं को संबोधित किया और उनकी रोजगार की मांग पूरी होने तक सीएचए अभ्यर्थियों का साथ देने की बात कही।
अगली खबर