Mr Bachchan Telugu New poster Ravi Teja Raid remake Ajay devgn | इनकम टैक्स ऑफिसर बने रवि तेजा, बॉलीवुड के बाद अब साउथ में भी डलेगी ‘रेड’
मुंबईPublished: Feb 14, 2024 04:00:12 pm
Raid Movie Remake: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की सुपरहिट मूवी ‘रेड’ (Raid) का साउथ इंडियन सिनेमा रीमेक बनने जा रहा है। इसमें सुपरस्टार रवि तेजा (Ravi Teja) मुख्य भूमिका निभाएंगे, इसका लेटेस्ट पोस्टर आ गया है।
Raid Movie Remake: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की सुपरहिट मूवी ‘रेड’ (Raid) का साउथ इंडियन सिनेमा रीमेक बनने जा रहा है। इसमें सुपरस्टार रवि तेजा (Ravi Teja) मुख्य भूमिका निभाएंगे, इसका लेटेस्ट पोस्टर आज वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के अवसर पर रिलीज किया गया है।
2018 में आई फिल्म ‘रेड’ में अजय देवगन ने एक इनकम टैक्स ऑफिसर का रोल प्ले किया था। अब यही रोल तेलगु सिनेमा में ‘ईगल’ (Eagle) स्टार रवि तेजा निभाते दिखाई देंगे। फिल्म का नाम होगा ‘मिस्टर बच्चन’ (Mr Bachchan). इसका नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें रवि तेजा की को-स्टार भी हैं।
रवि तेजा ने शेयर किया मिस्टर बच्चन का नया पोस्टर