जब तक जीतेगा नहीं, तब तक छोड़ेगा नहीं, मिस्टर आईपीएल ने दिया ‘विराट’ बयान

Last Updated:May 02, 2025, 17:35 IST
चेन्नई सुपर किंग्स की कई जीत के चश्मदीद गवाह सुरेश रैना का मानना है कि जब तक विराट कोहली ट्रॉफी ट्रॉफी नहीं जीत लेंगे तब तक वो आईपीएल खेलना नहीं छोड़ेगे. मिसेटर आईपीएल ने कहा कि विराट के अंदर गजब की जीतने की भू…और पढ़ें
सुरेश रैना ने विराट के लिए कहा कि वो ट्राफी जीतकर ही मैदान छोड़ेगा
हाइलाइट्स
सुरेश रैना ने कहा, विराट कोहली ट्रॉफी जीतने तक आईपीएल नहीं छोड़ेंगे.रैना ने बताया, विपक्षी टीमें विराट के खिलाफ विशेष मीटिंग करती हैं.रैना और कोहली की जोड़ी मैदान पर खास प्रदर्शन करती है.
नई दिल्ली. आईपीएल सीजन 18 में 5 बार की चैंपियन चेन्नई टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है वहीं टूर्नामेंट कभी ना जीत पाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु एक बार फिर इस कोशिश में लगी है कि किसी तरह ट्राफी तक पहुंचा जाए. धोनी का धमाल तो हुआ नहीं अब फैंस के साथ साथ क्रिकेट एक्सपर्ट्स को कोहली के कमाल का इंतजार है.
CSK के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई मैच साथ खेल चुके हैं. ये दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे की प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ में साथ नजर आते हैं. लेकिन अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. रैना ने बताया विराट कोहली जब तक आईपीएल जीत नही लेेंगे तब तक ना रुकेंगे ना थकेंगे.
विराट पर रैना का क्या है कहना
सुरेश रैना ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा कि विराट कोहली वो खिलाड़ी हैं, जिनके लिए विपक्षी टीम में मीटिंग होती थी और उस मीटिंग में खिलाड़ियों से कहा जाता था कि ‘इसको छेड़ना ही नहीं है, क्योंकि अगर इसे छेड़ोगे तो फिर अंजाम भुगतना होगा’.सुरेश रैना ने बात करते हुए आगे बताया कि उन्हें लगता है कि वर्ल्ड क्रिकेट में उनकी सबसे ज्यादा पार्टनरशिप विराट कोहली के साथ ही हुई हैं. उन्होंने कहा कि मैं तो विराट के माइंडसेट को जानता हूं और मैं एक शांत खिलाड़ी हूं, लेकिन जब विराट मेरे साथ खेलने आता है तो फिर मैं भी पंजाबी हूं, तब फिर हम दोनों की जोड़ी कुछ अलग ही बन जाती है.
टीमों को टेंशन देते है विराट
सुरेश रैना ने कहा ‘मैं जब विराट कोहली के साथ खेलने उतरता था तो फिर हमारे मन में आ जाता था कि अगर हमें विपक्षी टीम के लोग छेड़ेंगे तो उन्हें हम तब तक नहीं छोड़ेंगे, जब तक हम विपक्षी टीम के जहन से जीत न छीन लें’. सुरेश रैना ने कहा कि ‘जब तक फिर हम जीत हासिल नहीं कर लेते, तब तक हम रुकते नहीं’. इस बार विराट के बेहतरीन मौका है कि वो अपने सपने को पूरा कर ले क्योंकि टीम का बैलेंस इस बार पिछले कई सीजन से बेहतर है.
Location :
New Delhi,Delhi
homecricket
जब तक जीतेगा नहीं, तब तक छोड़ेगा नहीं, मिस्टर आईपीएल ने दिया ‘विराट’ बयान