जॉर्जट की साड़ी में अप्सरा लगीं मृणाल ठाकुर, स्लीव लेस ब्लाउज के साथ किया पेयर, कीमत जान दंग रह जाएंगे आप

मुंबई. मृणाल ठाकुर अपने बेहतरीन स्टाइल और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. वह, हाल ही में संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडीः द डायमंड बाजार’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं. इस स्क्रीनिंग इवेंट में शामिल होने के लिए उन्होंने ऑफ व्हाइट साड़ी पहनी. इस साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने इसका वीडियो और फोटोज शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने खुद को अप्सरा बताया जबकि फोटो शेयर करते हुए सीरीज ‘हीरामंडी’ की तारीफ की.
यहां हम आपको मृणाल ठाकुर की साड़ी की कीमत बताने जा रहे हैं, जो उनके लुक पर चार चांद लगा रही है. मृणाल ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा,”डायमंड बाजार में एक डैजलिंग शाम बिताई. संजय लीला भंसाली सर आपने एक सुंदर और चमत्कारिक दुनिया बनाई और मैं इसकी रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रही हूं.”
.
Tags: Bollywood actress, Fashion
FIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 10:58 IST