Mrs. Best India Award : डिस्कॉम की महिला कर्मचारी ने ऐसे जीता मिसेज बेस्ट इंडिया अवॉर्ड, देखते रह गए बाकी लोग!
सिरोही : जिले के डिस्कॉम की एक महिला कर्मचारी ने दिल्ली में आयोजित प्राइड ऑफ इंडिया ब्यूटी कॉम्पिटिशन में मिसेज बेस्ट इंडिया का अवॉर्ड हासिल किया है. आबूरोड ग्रामीण डिस्कॉम कार्यालय में ऑफिस असिस्टेंट के रूप में कार्यरत मोनिका रानी ने नई दिल्ली में डीके पेजेंट द्वारा आयोजित, प्राइड ऑफ इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता में मिसेज बेस्ट इंडिया का खिताब हासिल किया.
मोनिका को फेमस फ़िल्म ऐक्ट्रेस भाग्यश्री ने कौशल्या अवॉर्ड से सम्मानित किया. प्रतियोगिता में कई राज्यों से पहुंची महिलाओं ने फैशन का जादू बिखेरा. मोनिका रानी ने अन्य प्रतिभागियों के साथ रैंप वॉक और कई एक्टिविटीज में भाग लिया. जिसके बाद जज ने रिजल्ट की घोषणा की. मोनिका रानी की इस उपलब्धि पर परिवार और ऑफिस में सभी ने खुशी जताई, और लोकल-18 से खास बातचीत में उन्होंने अपनी बात साझा की.
39 प्रतिभागियों ने भाग लियामोनिका रानी ने लोकल 18 को बताया, कि इस कॉम्पिटिशन में 39 राज्यों की महिलाओं ने भाग लिया था. आपको बता दें कि मोनिका इससे पहले सितंबर में मिसेज राजस्थान चुनी गई थीं. इसके बाद उन्होंने नेशनल प्रतियोगिता में भाग लिया. अब उन्हें मिसेज बेस्ट इंडिया के खिताब से नवाजा गया. डीके पेजेंट द्वारा प्राइड ऑफ इंडिया भारत की प्रमुख सौंदर्य कॉम्पिटिशन आयोजित किया गया था.
जिस क्षेत्र में हो रुचि उसमें आगे बढ़ेफैशन और ब्यूटी कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रही युवतियों को संदेश देते हुए मोनिका रानी ने बताया, कि जिस फील्ड में आपकी रूचि हो, उसमें बिना किसी संकोच के आगे बढ़ना चाहिए. असफलता से घबराने के बजाय लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ना चाहिए. इस प्रकार के प्लेटफॉर्म से महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. अब उनका लक्ष्य इंटरनेशनल लेवल पर ब्यूटी कॉम्पिटिशन में भाग लेना और अवॉर्ड हासिल करना है. उसके लिए वह अभी से तैयारी कर रही हैं.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 13:43 IST