Mrs India: Grand Finale of Pride of Nation 2023 | मिसेज इंडिया : प्राइड ऑफ नेशन 2023 का ग्रैंड फिनाले

जयपुर। मिसेज इंडिया : प्राइड ऑफ नेशन 2023 का ग्रैंड फिनाले जयपुर के ताज आमेर में आयोजित किया गया।
जयपुर। मिसेज इंडिया : प्राइड ऑफ नेशन 2023 का ग्रैंड फिनाले जयपुर के ताज आमेर में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में सितारों से सजी सेलिब्रिटी जूरी की उपस्थिति देखी गई, जिसमें फेमस प्राची शाह पंड्या , मोनिका नांगिया, आकाश के अग्रवाल, नम्रता सेनानी गर्ग, यास्मीन मिस्त्री भी शामिल थे। समाज की विविध पृष्ठभूमि और क्षेत्रों से आए कुल 150 फाइनलिस्टों ने अपनी उल्लेखनीय उपस्थिति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शो के निर्देशक शी लोबो की कोरियोग्राफर ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
ये रहीं विजेता
ग्रुप ए की विजेता रहीं नोमिता डोगरा, वहीं फर्स्ट रनरअप रहीं भाविनी शाह और सेकेंड रनरअप थीं प्रियदर्शिनी मनोचा। वहीं स्नेहा घरमालकर ग्रुप बी की विजेता बनीं और ग्रुप बी की फर्स्ट रनरअप रहीं सीता लक्ष्मी एवं सेकेंड रनरअप बनीं आयेशा पटेल। ग्रुप सी की विजेता थीं तृप्ति मोटवानी जबकि जसनीत कौर बनी फर्स्ट रनरअप और सेकेंड रनरअप रहीं पल्लवी श्रीवास्तव। विशेष रूप से, प्रत्येक समूह में 22 उपशीर्षक शामिल थे, और प्रत्येक श्रेणी से चार क्षेत्रीय विजेताओं की घोषणा की गई थी।