MS Dhoni की वाइफ और IPL स्पॉट फिक्सिंग पर 11 साल बाद इस एक्टर ने किया खुलासा, कहा- ‘उनके साथ बैठने से फंसा…’ | vindu dara singh speaks about ms dhoni wife sakshi dhoni and ipl spot fixing match

विंदु दारा सिंह ने साक्षी धोनी के बारे में क्या कहा?
विंदु दारा सिंह ने कहा कि अगर वो उस दिन साक्षी धोनी के साथ नहीं बैठते तो इस केस में कभी नहीं फंसते। उन्होंने कहा, “मैं धोनी, साक्षी या विराट कोहली को पर्सनली नहीं जानता और ना ही मेरे पास उनका नंबर है। पार्टी में हैलो कहने का मतलब ये नहीं है कि हम एक दूसरे को जानते हैं।”
Elvish Yadav-Maxtern झगड़े में ध्रुव राठी की एंट्री, जानें यूट्यूबर ने किसको किया सपोर्ट?
विंदु ने आगे बताया, “उस दिन MS Dhoni की पत्नी ने मुझे अपने पास बैठने के लिए कहा और मैं बस फंस गया। वो 3-4 बार मुझे बुला रही ती, धोनी की मैनेजर भी मुझे आगे आने के लिए कहा क्योंकि मैं और साक्षी दोनों चेन्नई को सपोर्ट कर रहे थे। इसलिए मैं उनके तीन-चार बार बुलाने पर चला गया। जिसके बाद से ये दिक्कत शुरू हो गई।”
Arjun Bijlani की बिगड़ी तबीयत, ऑपरेशन के लिए हुए अस्पताल में हुए भर्ती, शेयर की फोटो
विंदु दारा सिंह ने उनके केस को फेक बताया। उन्होंने कहा कि देश की 90% केस झूठे होते हैं। मेरा फोन भी रिकॉर्डिंग पर डाल दिया गया था, लेकिन उससे कुछ नहीं मिला। बस यही जानकारी मिली कि थोड़ा-बहुत ये लोग बेटिंग करते हैं और फिर तरह-तरह की स्टोरी बना दी गई। लेकिन वो सब झूठ था।