एमएस धोनी ने आईपीएल में 200 शिकार कर रचा इतिहास.

Last Updated:April 14, 2025, 22:55 IST
IPL 2025 CSK vs LSG: एमएस धोनी ने एक और इतिहास रच दिया है. महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 200 शिकार किए हैं.
एमएस धोनी ने आईपीएल 2025 में इतिहास रचा .
हाइलाइट्स
एमएस धोनी ने आईपीएल 2025 में रचा एक और इतिहास.IPL में 200 शिकार करने वाले पहले खिलाड़ी बने धोनी.एमएस धोनी टूर्नामेंट में सबसे अधिक उम्र के कप्तान भी हैं.
नई दिल्ली. एमएस धोनी ने एक और इतिहास रच दिया है. धोनी आईपीएल इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 200 शिकार किए हैं. एमएस ने यह रिकॉर्ड चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स के मुकाबले में बनाया. सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में धोनी ने एक कैच लिया और एक स्टंपिंग भी की.
एमएस धोनी के नाम इस मैच से पहले भी आईपीएल में सबसे अधिक शिकार करने वाले खिलाड़ी थे, लेकिन उनका यह आंकड़ा 200 से कम था. धोनी ने लखनऊ सुपरजायंट्स के आयुष बडोनी को स्टंप करके अपना 200 शिकार का आंकड़ा छुआ. सीएसके के कप्तान ने बडोनी को रवींद्र जडेजा की गेंद पर स्टंप आउट किया. धोनी ने इसी मैच में ऋषभ पंत का कैच भी लपका.
इंडियन प्रीमियर लीग में धोनी के बाद सबसे अधिक शिकार दिनेश कार्तिक के नाम हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 182 शिकार (कैच + स्टंपिंंग) किए हैं. आईपीएल में सबसे अधिक शिकार की लिस्ट में धोनी और कार्तिक के बाद एबी डिविलियर्स का नााम आता है. दक्षिण अफ्रीकी स्टार एबी ने टूर्नामेंट 126 शिकार किए थे. इसके बाद रॉबिन उथप्पा (124) और ऋद्धिमान साहा (118) का नाम आता है. इन पांच विकेटकीपर्स के बाद छठा नाम विराट कोहली का आता है. कोहली ने अब तक 116 कैच लपके हैं.
एमएस धोनी आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत बतौर विकेटकीपर ही की थी, लेकिन नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम की कमान सौंप दी गई. 43 साल के एमएस धोनी ने कुछ दिन पहले ही टूर्नामेंट के सबसे उम्रदराज कप्तान का रिकॉर्ड बनाया है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 14, 2025, 22:55 IST
homecricket
एमएस धोनी ने रचा इतिहास, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो बड़े-बड़े दिग्गजों से मीलों दूर