MS Dhoni News: 3 कारण… क्यों एमएस धोनी के लिए आखिरी हो सकता है ये आईपीएल

Last Updated:May 14, 2025, 20:59 IST
MS Dhoni News: एमएस धोनी आईपीएल के बड़े खिलाड़ी हैं. उनकी अगुआई में चेन्नई सुपरकिंग्स 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है. 43 साल के धोनी इस बार सीएसके को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा सके. वह अगले साल यानी 2026 में आईपीए…और पढ़ें
इन 3 वजहों से एमएस धोनी के लिए आखिरी आईपीएल हो सकता है.
हाइलाइट्स
एमएस धोनी अगले साल 44 साल के हो जाएंगे धोनी की फिटनेस पहले जैसी नहीं रही संन्यास लेकर वह टीम की मेंटरशिप कर सकते हैं
नई दिल्ली. एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स पांच बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है.वह सीएसके के अहम खिलाड़ी बने हुए हैं. आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन कप्तानों और फिनिशरों में से एक माने जाने वाले धोनी के लिए यह आखिरी आईपीएल हो सकता है. 43 साल की उम्र में चेन्नई सुपर किंग्स का दिग्गज खिलाड़ी इस समय फिटनेस समस्याओं का सामना कर रहे है, जो संभावित रिटायरमेंट का संकेत हो सकता है. मेंटरशिप की भूमिका की ओर उनका झुकाव और भविष्य के लिए सीएसके की योजना इस बात का संकेत देती है कि वह शायद अब आईपीएल से संन्यास ले लें.
43 वर्षीय दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) चोट से प्रभावित रहे हैं. जिसमें आईपीएल 2024 में मांसपेशियों में खिंचाव भी शामिल है. चोट की वजह से धोनी की लय भी प्रभावित हुई है. हालांकि उनकी कप्तानी अहम बनी हुई है.लेकिन ऐसा लगता है कि धोनी मैदान पर मौजूद रहने के लिए अब ज्यादा दर्द सहन नहीं कर सकते.
खूंखार बल्लेबाज ने आने से किया इनकार, अनसोल्ड खिलाड़ी की चमकी किस्मत, दिल्ली कैपिटल्स ने बैटर की जगह बॉलर पर क्यों लगाया दांव
मेंटरशिप में बदलावएमएस धोनी की टीम सीएसके में अब नए खिलाड़ियों को शामिल किया जा रहा है. जिसमें धोनी मेंटर की भूमिका निभा सकते हैं. उनका अनुभव सीएसके के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण होगा. दूसरी ओर, धोनी ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी और फील्ड प्लेसमेंट के बारे में कुछ टिप्स सीखने में मदद कर सकते हैं क्योंकि वह स्टंप के पीछे विकेटकीपिंग नहीं कर रहे होंगे.
—- Polls module would be displayed here —-
माता-पिता स्टेडियम में आएएमएस धोनी के माता देवकी देवी और पिता पान सिंह को आईपीएल के दौरान स्टेडियम में देखा गया. इससे पहले शायद ही उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दौरान उनके पैरेंट्स कभी उनके मैचों में शामिल हुए हों. हालांकि धोनी के माता-पिता आईपीएल 2025 के दौरान चेपक में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में विशेष अतिथि के तौर पर आए थे. जो 2008 में सीएसके के साथ धोनी के जुड़ाव की शुरुआत के बाद से चेन्नई में आईपीएल खेल देखने का उनका पहला मौका था.
100 बार आईपीएल में नाबाद रहने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं धोनीधोनी आईपीएल के इतिहास में 100 पारी में नाबाद रहने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. धोनी के बाद सबसे ज्यादा बार नाबाद रहने वाले खिलाड़ी रविंद्र जडेजा हैं. जडेजा 80 बार ऐसा कमाल आईपीएल करियर में कर चुके हैं. वहीं तीसरे नंबर पर कायरन पोलार्ड (52) बार और एबी डिविलियर्स बार नाबाद रहे हैं. विराट कोहली 40 बार आईपीएल में नाबाद रहे हैं.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
New Delhi,Delhi
homecricket
3 कारण… क्यों एमएस धोनी के लिए आखिरी हो सकता है ये आईपीएल