एमएस धोनी के इशारे ने मचाई खलबली, IPL 2025 के बाद लेने वाले हैं संन्यास? देखें VIDEO

Last Updated:February 27, 2025, 03:08 IST
MS Dhoni Retirement Rumours: क्या आईपीएल 2025 एमएस धोनी का इस टूर्नामेंट का आखिरी सीजन है? धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग कैंप में बुधवार को जैसे ही पहुंचे, वैसे ही यह सवाल फिर पैदा हो गया.
एमएस धोनी की टीशर्ट का मैसेज जानकर फैंस निराश हैं.
नई दिल्ली. क्या आईपीएल 2025 एमएस धोनी का इस टूर्नामेंट का आखिरी सीजन है? धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग कैंप में बुधवार को जैसे ही पहुंचे, वैसे ही यह सवाल फिर पैदा हो गया. दिलचस्प बात है कि इस सवाल का जवाब धोनी की टीशर्ट पर लिखे मैसेज में छिपा था. धोनी जो टीशर्ट पहुंचकर पहुंचे, उस पर क्रिप्टिक मैसेज लिखा था- वन लास्ट टाइम.
आईपीएल का आगामी सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स 23 मार्च को अपना पहला मैच खेलेगी. इस मैच से पहले टीम ने अपना ट्रेनिंग कैंप लगाया है. धोनी बुधवार को इसी कैंप में पहुंचे. इससे धोनी के फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई. साथ ही उनकी ब्लैक टीशर्ट पर लिखा क्रिप्टिक पोस्ट भी सुर्खियों में आ गया. इस पोस्ट ने चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी के फैंस को परेशान भी कर दिया है.
मैदान में घुसकर खींचा खिलाड़ी का कॉलर, पाकिस्तान में सिक्योरिटी की कलई खुली, ‘आतंकी’ के बाद घुसा एक…
दरअसल, धोनी की टीशर्ट में डॉट्स और डैश से एक डिजाइन बना था. पहली नजर में तो यह सिर्फ एक डिजाइन लगता है. लेकिन जानकार यूजर्स ने इसे डिकोड कर लिया. इन यूजर्स ने बताया कि धोनी की टीशर्ट में ‘मोर्स कोड’ में ‘वन लास्ट टाइम’ लिखा है, जिसका हिंदी तर्जुमा होगा- बस एक आखिरी बार.
THA7A FOR A REASON! #Thala #DenComing #WhistlePodu pic.twitter.com/VewJtZxVDr
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 26, 2025