Muhana: Gas pipeline broken while laying water line near Singhania Circle | Rajasthan News : गैस पाइप लाइन टूटी, 20 मिनट तक रिसाव, पुलिस ने सील किया इलाका, बड़ा हादसा टला

जयपुरPublished: Jan 03, 2024 09:21:27 am
मुहाना क्षेत्र में सिंघानिया सर्कल के पास बीसलपुर पाइप लाइन बिछाते समय गैस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और 20 मिनट से ज्यादा समय तक गैस का रिसाव होता रहा। जिससे आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और आंखों में जलन हुई।
मुहाना क्षेत्र में सिंघानिया सर्कल के पास बीसलपुर पाइप लाइन बिछाते समय गैस पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई और 20 मिनट से ज्यादा समय तक गैस का रिसाव होता रहा। जिससे आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और आंखों में जलन हुई। इस कारण पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर जिला प्रशासन, पुलिस और सिविल डिफेंस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एक किलोमीटर तक पूरे इलाके को सील कर दिया। टोरेंट कंपनी के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त गैस लाइन की मरम्मत की।