Sikar News: वीएचपी और दुर्गा वाहिनी की बहनों ने अफसरों को बांधी राखी

राहुल मनोहर/सीकर. रक्षाबंधन भाई-बहनों के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहन को उनकी रक्षा का वचन देते हैं. लेकिन, सीकर में विश्व हिंदू परिषद और दुर्गा वाहिनी की महिलाओं ने सीकर संभाग आयुक्त डॉ. मोहन लाल यादव और जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी को राखी बांधी है. विश्व हिंदू परिषद व दुर्गा वाहिनी की महिलाओं का कहना है कि दोनों उच्च पदों पर आसीन व्यक्ति हमारी हमेशा रक्षा करते हैं, इसलिए वे हमारे भाई के समान हैं, इसलिए उन्हें राखी बांधना चाहिए.
विश्व हिंदू परिषद और दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा सीकर संभाग आयुक्त व जिला कलेक्टर सीकर को राखी बांध कर श्रीफल भी भेंट किया और मुंह मीठा करवाया. इस दौरान सीकर संभाग आयुक्त व जिला कलेक्टर भी जिले की बहनों से राखी बंधवाकर खुश नजर आए. महिलाओं ने दोनों उच्च पदों पर आसीन अधिकारियों से कहा कि वर्तमान में महिलाओं पर अनेक प्रकार के अत्याचार हो रहे हैं, उनसे हमारी मातृ शक्ति मुक्त हों. अनेक स्कूल कॉलेज की बच्चियों को लव जिहाद का शिकार बनाया जा रहा है.
कच्ची बस्तियों के छोटे-छोटे बच्चों को जो शिक्षा से वंचित हैं, उन्हें उचित शिक्षा की व्यवस्था हो. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सरकार द्वारा चलाए जा रहे. अभियान का लाभ कच्ची बस्तियों को मिले. सभी मातृ शक्ति की सुरक्षा के लिए हो जैसे अनेक समस्याओं के समाधान की बात कही. दोनों उच्च पदों पर आसीन अधिकारियों ने भी बहनों से राखी बंधवाकर उनकी बताई हुई समस्या के समाधान की बात कही.
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद की जिला उपाध्यक्ष ज्योति तनवानी, मातृशक्ति जिला संयोजिका सरिता शर्मा, माधव नगर प्रखंड संयोजिका पूजा दाधीच, कल्याण नगर प्रखंड संयोजिका संध्या अवस्थी, डिंमल मिश्रा व प्रिया शेखावत ने संयुक्त रूप से राखी बांधकर शुभकामनाएं दी हैं.
.
Tags: Local18, Raksha bandhan, Sikar news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 20:41 IST