Mukesh Ambani interested in buying Liverpool Football Club | Mukesh Ambani ने Liverpool FC खरीदने में दिखाई दिलचस्पी, संभावित खरीददारों की रेस में हुए शामिल

मुकेश अंबानी हुए खरीददारों की रेस में शामिल
रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने लिवरपूल एफसी को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। 3 जून 1892 को स्थापित 130 वर्ष पुराने इस फुटबॉल क्लब की फोर्ब्स (Forbes) के अनुसार वैल्यू 3.5 बिलियन पाउंड्स (करीब 32 हज़ार करोड़ रुपये) है। वहीँ मुकेश अंबानी की वर्तमान वैल्यू करीब 77 हज़ार करोड़ रुपये है। ऐसे में अंबानी आसानी से लिवरपूल एफसी खरीद सकते है।

Cristiano Ronaldo ने लगाया Manchester United पर धोखा देने का आरोप
क्या होंगे अंबानी के लिवरपूल एफसी खरीदने के मायने?
लिवरपूल एफसी एक सफल फुटबॉल क्लब है, जिसने 6 बार UEFA चैंपियंस लीग और 19 बार इंग्लिश प्रीमियर लीग जीती हैं। ऐसे में एक भारतीय द्वारा इस क्लब को खरीदने से बड़े लेवल पर फुटबॉल में भारतीय प्रवेश हो सकता है। साथ ही इससे भारतीय फुटबॉल में भी सुधार हो सकता है।

अंबानी के अलावा और कौन हैं रेस में शामिल?
अंबानी के अलावा लिवरपूल एफसी खरीदने की रेस में रेडबर्ड कैपिटल (RedBird Capital) नाम की एक कंपनी, दुबई आधारित एक इन्वेस्टर और एक अन्य पार्टी (जिसका नाम अभी उजागर नहीं हुआ है) शामिल हैं।
BWF World Tour Finals 2022: भारत को लगा झटका, चोट की वजह से PV Sindhu हुई बाहर