Mukesh Khanna refused to be part of Shaktimaan but he highly praised for Dhurandhar saying Ranveer Singh is amazing actor

Last Updated:December 21, 2025, 16:27 IST
Mukesh Khanna Highly Praised For Dhurandhar: मुकेश खन्ना ने आदित्य धर की ‘धुरंधर’ की रिव्यू किया और रणवीर सिंह की जमकर तारीफ की. उन्होंने स्वीकार किया कि रणवीर एक अच्छे एक्टर हैं और उन्होंने फिल्म में कमाल की एनर्जी दिखाई है.
ख़बरें फटाफट
मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह की तारीफ की है.
नई दिल्ली. वेटरन एक्टर मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह को शक्तिमान की फिल्म के लिए साफ-साफ नकार दिया था, लेकिन अब उन्होंने रणवीर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ में परफॉर्मेंस की खुलकर तारीफ की है. शनिवार को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए नए वीडियो में मुकेश खन्ना ने कहा कि रणवीर एक अच्छे एक्टर हैं और ‘धुरंधर’ में उनकी एनर्जी और जोश कमाल का है.
मुकेश खन्ना ने अपने आइकॉनिक किरदार ‘शक्तिमान’ के लिए रणवीर सिंह को चुनने पर खारिज करने के बाद अब उनकी फिल्म ‘धुरंधर’ में एक्टिंग की जमकर तारीफ की है. मुकेश ने स्वीकार किया कि रणवीर एक अच्छे एक्टर हैं और उन्होंने फिल्म में कमाल की एनर्जी दिखाई है.
‘मैं धुरंधर की तारीफ करना चाहता हूं’
मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर शनिवार को पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘मैं धुरंधर के हीरो रणवीर सिंह की तारीफ करना चाहता हूं. आप कहेंगे कि आपने उन्हें शक्तिमान के लिए मना किया था. तो साहब, मैंने भला शक्तिमान के लिए मना किया हो, पर एक्टर वह अच्छा है. मैंने हमेशा कहा है. इस फिल्म में कमाल की उनकी एनर्जी है, कमाल का उनका जोश दिखता है. उनकी ब्रूडिंग आंखें, उसके पूरे रोल में रवानगी है.’
शक्तिमान विवाद क्या था?
शक्तिमान 90 के दशक का टीवी किरदार था, जिसे मुकेश खन्ना ने लोकप्रिय बनाया. कुछ साल पहले इस सुपरहीरो की फिल्म बनाने की घोषणा हुई थी और निर्माताओं ने रणवीर सिंह को नए शक्तिमान के रूप में पेश किया था. हालांकि, इस किरदार के अधिकार मुकेश खन्ना के पास हैं और उन्होंने रणवीर को इस भूमिका के लिए अयोग्य ठहराते हुए वीटो कर दिया था, जिसका कारण उनकी ऑफ-स्क्रीन छवि बताई गई थी.
धुरंधर का बॉक्स ऑफिस सफर
आदित्य धर द्वारा निर्देशित ‘धुरंधर’ एक स्पाई थ्रिलर है, जिसमें रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है और वर्ल्डवाइड करीब 900 करोड़ से ज्यादा रुपये का कलेक्शन किया है.
About the AuthorShikha Pandey
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
December 21, 2025, 16:27 IST
homeentertainment
मुकेश खन्ना ने ‘शक्तिमान’ लिए मना, धुरंधर देख बोले- रणवीर सिंह एक्टर अच्छा है



