YRF को ‘शक्तिमान’ के राइट्स देने से किया इनकार, मुकेश खन्ना ने बताई वजह- ‘अगर बनाना चाहते हो तो…’
नई दिल्ली: मुकेश खन्ना को दर्शक ‘शक्तिमान’ और ‘महाभारत’ जैसे शोज से जानते हैं. वे तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने सुझाव दिया कि ‘पुष्पा 2’ स्टार अल्लू अर्जुन शक्तिमान के रोल के लिए सबसे बेहतर हैं. मुकेश खन्ना ने हाल में एक बातचीत में बताया कि रणवीर सिंह शक्तिमान की भूमिका के लिए एक अच्छा विकल्प नहीं हो सकते. उन्होंने यह भी बताया कि सालों पहले आदित्य चोपड़ा की टीम ने उनसे संपर्क किया था और वे शक्तिमान के राइट खरीदना चाहते थे, हालांकि उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया.
मुकेश खन्ना ने सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में कहा, ‘दस साल पहले मुझसे आदित्य चोपड़ा के ग्रुप ने संपर्क किया था. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं उन्हें शक्तिमान के राइट्स दे सकता हूं.’ उन्होंने आगे बताया कि संयोग से रणवीर सिंह के फैन ने सोशल मीडिया पर शक्तिमान की तस्वीर बनाकर डाली और फिर अचानक उनके पास राइट्स के लिए फोन आया. मुकेश ने राइट्स देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वे राइट्स नहीं देना चाहते थे, क्योंकि वे इसे ‘डिस्को ड्रामा’ में बदल देते.
आदित्य चोपड़ा को दिया था खास ऑफरमुकेश खन्ना ने आगे कहा, ‘मैंने उनसे कहा- आदित्य से कहो कि अगर तुम इसे बनाना चाहते हो, तो मेरे साथ बनाओ.’ मैं उन्हें ‘डिस्को ड्रामा’ बनाने के लिए राइट नहीं देना चाहता था. मैंने मना कर दिया.’ इस बीच, मुकेश खन्ना ने शक्तिमान की भूमिका के लिए अल्लू अर्जुन को सही बताया. उन्होंने कहा कि वह किसी भी चीज के लिए कमिटेड नहीं हैं, न ही वह कोई निर्णय ले रहे हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि शक्तिमान की भूमिका के लिए अल्लू अर्जुन एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. वे बोले, ‘रियल लाइफ में भी अच्छा लुक है, अच्छी ऊंचाई है, सिर्फ उसको इसमें विलेन बना के रखा है. इनके बारे में कहा जा सकता है, सोचा जा सकता है. इसके चेहरे पर शक्तिमान लाया जा सकता है.’
Tags: Allu Arjun, Mukesh khanna
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 24:10 IST