10 Thousand Electricians Will Besiege The Electric Building – 10 हजार विद्युतकर्मी विद्युत भवन का करेंगे घेराव, टूटेगा कोरोना प्रोटोकॉल

विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत तकनीकी कर्मचारी जयपुर में जुटेंगे

जयपुर। विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत तकनीकी कर्मचारी बुधवार को राजधानी में जुटेंगे। राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले विद्युत भवन का घेराव किया जाएगा। प्रदर्शन में राज्यभर से करीब 10 हजार से अधिक कर्मचारियों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है। हालांकि, ऐसा हुआ तो कोरोना प्रोटाकॉल की धज्जियां भी उड़ेगी। साथ ही राज्य में बिजली से जुड़े बड़े फॉल्ट को ठीक कराने के लिए भी अफसरों को मशक्कत करनी पड़ेगी। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर ने बताया कि सरकार बिजली कंपनियों का निजीकरण कर प्रदेश की जनता एवं कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात कर रही है। इससे कर्मचारियों में आक्रोश का माहौल है।
यह हैं 8 सूत्री मांग
-एक डिस्कॉम से दूसरे डिस्कॉम में समयबद्ध स्थानांतरण निति बने।
-जयपुर विद्युत वितरण निगम की तरह ही जोधपुर, अजमेर व प्रसारण निगम में नियुक्ति तिथि से 2800 ग्रेड पे के आदेश प्रसारित हो।
-तकनीकी कर्मचारियों का पदनाम परिवर्तन करने, पांचों विद्युत कंम्पनियों को तोड़कर दोबारा राजस्थान विद्युत बोर्ड बनाने।
-सभी तकनीकी कर्मचारियों को हार्ड-ड्यूटी अलाउंन्स के रूप में बैसिक का 10 प्रतिशत देने।
-तकनीकी कर्मचारियों को विद्युत भत्ता बेसिक का 10 प्रतिशत या बिजली सप्लाई फ्री देने।
-अप्रेल,2019 से पहले नियुक्त हुए हैल्पर प्रथम व हैल्पर द्वितीय जो 12वीं पास है, उन्हें लिपिक बनाने।
-निगमों में निजीकरण पर सम्पूर्ण रोक लगाने
-तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती करना।