Patrika Talk Show On World Mental Health Day In Jaipur | विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर पत्रिका टॉक शो:’समय रहते मानसिक रोगों को पहचानना जरूरी, अनावश्यक चिंताओं से खुद को रखें दूर’

जयपुरPublished: Oct 11, 2023 09:04:18 pm
‘दुःख-सुख और चिंता हमारे जीवन का एक हिस्सा हैं। लेकिन यदि दुःख की एक घटना को लेकर व्यक्ति थम जाए, चिंता ऐसी हो कि हर समय व्यक्ति उसी में खोया रहे, तो हो सकता है ऐसे व्यक्ति में मानसिक रोग जन्म ले चुके हों।’
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर पत्रिका टॉक शो:’समय रहते मानसिक रोगों को पहचानना जरूरी, अनावश्यक चिंताओं से खुद को रखें दूर’
जयपुर. ‘दुःख-सुख और चिंता हमारे जीवन का एक हिस्सा हैं। लेकिन यदि दुःख की एक घटना को लेकर व्यक्ति थम जाए, चिंता ऐसी हो कि हर समय व्यक्ति उसी में खोया रहे, तो हो सकता है ऐसे व्यक्ति में मानसिक रोग जन्म ले चुके हों।’ यह कहना है मनोचिकित्सा केन्द्र के अधीक्षक डॉ. ललित बत्रा का जो मंगलवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस ( World Mental Health Day ) पर आयोजित पत्रिका टॉक शो में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मानसिक रोगों का समय रहते इलाज करा लिया जाए तो बहुत सरलता से इनसे छुटकारा पाया जा सकता है।