Multi Allocation Fund gave 21 percent return in 21 years | मल्टी एलोकेशन फंड ने 21 सालों में दिया 21 फीसदी का रिटर्न

जयपुरPublished: Nov 07, 2023 11:12:32 pm
इस समय म्यूचुअल फंड में लोगों का तेजी से भरोसा बढ़ा है। म्यूचुअल फंड की मल्टी एसेट एलोकेशन फंड ने निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है।
मल्टी एलोकेशन फंड ने 21 सालों में 21 फीसदी का रिटर्न दिया
इस समय म्यूचुअल फंड में लोगों का तेजी से भरोसा बढ़ा है। म्यूचुअल फंड की मल्टी एसेट एलोकेशन फंड ने निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है। आंकड़ेे बताते हैं कि इस फंड ने पिछले 21 वर्षों में सालाना आधार पर 21 फीसदी की दर से रिटर्न दिया है। उदाहरण के तौर पर सबसे बड़े मल्टी एसेट एलोकेशन फंडों में से एक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड ने 21 साल पूरे किए हैं। वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार, 30 सितंबर, 2023 तक इस स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 24,060.99 करोड़ रुपए था और मल्टी एसेट एलोकेशन कैटेगरी में इस राशि का लगभग 57 फीसदी हिस्सा है। इस स्कीम की स्थापना के समय अर्थात 31 अक्टूबर, 2002 को 10 लाख रुपए का एकमुश्त निवेश 30 सितंबर 2023 तक 21 फीसदी सीएजीआर की दर से लगभग 5.49 करोड़ रुपए हो गया है।