Multibagger Stock : 5 साल में पैसा हुआ 14 गुना, ब्रोकेरेज की भविष्यवाणी-फिर तेजी पकड़ने वाला है ये डिफेंस स्टॉक

Last Updated:October 29, 2025, 08:54 IST
Multibagger Stock : गोल्डमैन सॉक्स ने सोलर इंडस्ट्रीज पर ‘बाय’ रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस ₹18,215 तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह विकास घरेलू रक्षा कंपनियों के लिए कुल संभावित बाजार (TAM) के बढ़ने के उसके विश्वास को और मजबूत करता है.
ख़बरें फटाफट
सोलर इंडस्ट्रीज स्टॉक ने इस साल 30 जून 2025 को ₹17,805 का रिकॉर्ड हाई बनाया था.
नई दिल्ली. डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने पिछले सप्ताह 79,000 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी दी थी. सरकार के इस फैसले के बाद डिफेंस स्टॉक्स में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है. विस्फोटक बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर में भी 30 फीसदी की तेजी आने की उम्मीद वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्मैन सॉक्स ने जताई है. सोलर इंडस्ट्रीज शेयर ने पांच साल में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस अवधि में इस शेयर की कीमत में 1275 फीसदी का इजाफा हुआ है.
सोलर इंडस्ट्रीज के पास वर्तमान में 17,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर बुक है. डीएसी के ताजा फैसले से कंपनी को सबसे ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है. सोमवार को यह मल्टीबैगर स्टॉक करीब एक फीसदी गिरकर ₹13888 पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप अब ₹1.26 लाख करोड़ है.
सोलर इंडस्ट्रीज शेयर टारगेट प्राइस
गोल्डमैन सॉक्स ने सोलर इंडस्ट्रीज पर ‘बाय’ रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस ₹18,215 तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि यह विकास घरेलू रक्षा कंपनियों के लिए कुल संभावित बाजार (TAM) के बढ़ने के उसके विश्वास को और मजबूत करता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का नॉन-डिफेंस बिजनेस डिफेंस ऑर्डर से जुड़ी जोखिमों से इसे सुरक्षित रखता है. हालांकि FY28 तक इसका फ्री कैश फ्लो निगेटिव रह सकता है, लेकिन यह केवल उच्च कैपेक्स निवेश के कारण होगा.
ICICI Securities ने इस डिफेंस स्टॉक का टारगेट ₹17,200 तय किया है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि FY25 से FY28 के बीच कंपनी की रेवेन्यू CAGR 27% रहेगी और EBITDA मार्जिन FY28 में 27% तक पहुंच सकता है, जो FY25 की तुलना में 100 बेसिस पॉइंट अधिक होगा. फिलिप्स कैपिटल ने सोलर इंडस्ट्रीज का टारगेट प्राइस ₹15,900 निर्धारित किया है.
शेयर ने दिया है मल्टीबैगर रिटर्न
सोलर इंडस्ट्रीज स्टॉक ने इस साल 30 जून 2025 को ₹17,805 का रिकॉर्ड हाई बनाया था. पिछले दो वर्षों में 171% और पांच वर्षों में 1263% का शानदार रिटर्न दिया है. सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया का RSI (Relative Strength Index) वर्तमान में 47.6 है, जो दर्शाता है कि यह स्टॉक न तो ओवरबॉट है और न ही ओवरसोल्ड जोन में है. वर्तमान में यह शेयर 5, 10, 20, 30, 50, 100 और 150 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे जबकि 20 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 29, 2025, 08:54 IST
homebusiness
5 साल में पैसा हुआ 14 गुना, सरकार के इस फैसले से फिर तेजीउड़ने वाला है ये शेयर



