Multibagger Stock : एक साल में ₹25 वाला शेयर हुआ ₹4555 का, 60 हजार रुपये लगाने वाला भी हुआ करोड़पति

Last Updated:August 29, 2025, 11:00 IST
आरआरपी सेमीकंडक्टर ने एक साल में 17700 फीसदी रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल किया है. इसका शेयर 25 से बढ़कर 4555 रुपये पहुंचा, कंपनी महाराष्ट्र में प्लांट चलाती है.
ख़बरें फटाफट
शेयर में तूफानी तेजी की एक वजह सरकार का सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री पर फोकस होना भी है.
नई दिल्ली. एक साल में सेंसेक्स 2.50 फीसदी गिर चुका है. निफ्टी 50 में भी 2.59 फीसदी की गिरावट आई है. ट्रंप टैरिफ और भू-राजनीतिक परिस्थितियों के तनावपूर्ण होने से शेयर बाजार में अस्थिरता है. लेकिन, इस उतार-चढाव के दौर में भी कुछ शेयर धड़ाधड़ चढते ही जा रहे हैं. इनमें आरआरपी सेमीकंडक्टर स्टॉक भी शामिल है. इस मल्टीबैगर स्टॉक ने सालभर में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है. पिछले बारह महीनों में ही इस शेयर की कीमत 25 रुपये से बढकर 4555 रुपये हो चुकी है. यानी 17000 फीसदी से ज्यादा बढत.
आरआरपी सेमीकंडक्टर स्टॉक पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन में लगातार अपर सर्किट लगा रहा है. कल भी यह दो फीसदी के अपर सर्किट के साथ 4555.90 रुपये पर बंद हुआ. आरआरपी सेमीकंडक्टर लिमिटेड कंपनी महाराष्ट्र में आउटसोर्सड सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग प्लांट ऑपरेट करती है. कंपनी की शुरूआत 1980 में हुई थी. यह कंपनी भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत ऐपल के लिए पार्ट्स बनाती है. साथ ही अमेरिका की और भी कंपनियों के लिए काम करती है. कंपनी अब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और सेमीकंडक्टर के बिजनेस में उतर गई है.
1 लाख को बना दिया 1.77 करोड़
आरआरपी सेमीकंडक्टर (Smallcap Stocks) ने 1 साल से कम समय में निवेशकों को 17,700 फीसदी रिटर्न दिया है. 9 सितंबर 2024 को यह शेयर 25.59 रुपये पर था, जबकि अभी यह 4,555.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. अगर किसी निवेशक ने 9 सितंबर को इसमें 60,000 रुपये निवेश किया होता तो आज उसके पास 1 करोड़ रुपये होते. इसी तरह एक लाख रुपये लगाने वाले के निवेश की वैल्यू अब 1.77 करोड़ रुपये हो गई है.
साल 2025 में आरआरपी सेमीकंडक्टर शेयर ने निवेशकों को 2356 फीसदी रिटर्न दिया है. एक जनवरी, 2025 को इसका भाव 185.50 रुपये था. आज से करीब आठ महीने पहले अगर किसी व्यक्ति ने इस मल्टीबैगर शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो आज उसके निवेश की वैल्यू 2,455,525 रुपये होती. पिछले एक महीने में इस स्टॉक की कीमत करीब 50 फीसदी मजबूती हुई है.
इसलिए आई है तूफानी तेजी
शेयर में तूफानी तेजी की एक वजह सरकार का सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री पर फोकस होना भी है और इंडस्ट्री को कई तरह की रियायतें दी जा सकती हैं. इसके चलते कंपनी इसमें बड़ी बेनेफिशियरी हो सकती है. आरआरपी सेमीकंडक्टर का मार्केट कैप 6130 करोड़ रुपये है. कंपनी ने पिछले 5 सालों में 180% CAGR मुनाफा बढ़ाया है. कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी सिर्फ 1.28% है. कंपनी का बहुत पैसा बाजार में फंसा हुआ है. यह रकम 279 दिनों से रुकी हुई है.पिछले 3 सालों में प्रमोटर की हिस्सेदारी 73.2% घटी है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
August 29, 2025, 11:00 IST
homebusiness
1 साल में ₹25 वाला शेयर हुआ ₹4555 का, 60 हजार रुपये लगाने वाला भी हुआ करोड़पति