Multibagger Stock : फिर से उड़ान भरने को तैयार है यह एनर्जी शेयर, आज दिखा दिया ट्रेलर

Last Updated:August 01, 2025, 17:02 IST
Multibagger Stock : सुजलॉन एनर्जी शेयर में आज 7% उछाल आया और ₹65.95 पर बंद हुआ. सरकार की नई पॉलिसी, ब्रोकरेज की पॉजिटिव रेटिंग और नए ऑर्डर से शेयर में तेजी है. मोतीलाल ओसवाल का कहना है आने वाले समय में यह एनर्जी शेयर मोटी कमाई कराएगा.
इस मल्टीबैगर शेयर ने 2 साल में 240% रिटर्न दिया है.
नई दिल्ली. आप यदि लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर हैं, और ग्रीन एनर्जी में भरोसा रखते हैं तो सुजलॉन एनर्जी शेयर आपके पोर्टफोलियो में एक मजबूत दावेदार बन सकता है. सरकार की नई पॉलिसी, ब्रोकरेज की पॉजिटिव रेटिंग और लगातार आते ऑर्डर, इन तीन ‘टर्बाइनों’ की बदौलत सुजलॉन एनर्जी का शेयर फिलहाल पूरी रफ्तार में है. आज यानी शुक्रवार, 1 अगस्त को सुजलॉन शेयर की कीमत में जोरदार उछाल आया और सात फीसदी की तेजी के साथ 65.95 रुपये पर बंद हुआ. मोतीलाल ओसवाल जैसे दिग्गज ब्रोकरेज हाउस इस मल्टीबैगर स्टॉक पर बुलिश है.
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) ने 31 जुलाई को जो संशोधन जारी किया, वो घरेलू विंड टर्बाइन कंपनियों के लिए एक बूस्टर डोज जैसा है. मंत्रालय ने साफ किया कि अब विंड टर्बाइन के सभी जरूरी कंपोनेंट्स सिर्फ अप्रुव्ड लिस्ट ऑफ मॉडल्स एंड मैन्युफेक्चरर्स (ALMM) से ही लिए जा सकेंगे. इतना ही नहीं, R&D सेंटर, डेटा सेंटर और सर्वर भारत में ही स्थापित करना होगा ताकि साइबर सिक्योरिटी को मजबूत किया जा सके.
नई नीति से सुजलॉन की बल्ले-बल्ले
इसका सबसे बड़ा फायदा मिलेगा उन्हीं कंपनियों को जो पहले से लोकल मैन्युफैक्चरिंग में मजबूत हैं. और सुजलॉन इन कंपनियों में टॉप पर है. यह न सिर्फ कंपनी की कॉस्ट एफिशिएंसी को बढ़ाएगा, बल्कि उसे घरेलू मार्केट में नए ऑर्डर जीतने की भी ताकत देगा.
मिला है नया ऑर्डर
सुजलॉन ने शुक्रवार को एक बड़ी डील की जानकारी दी. कंपनी को ज़ेलेस्ट्रा इंडिया और उसकी सहयोगी कंपनियों से 381 मेगावाट का ऑर्डर मिला है, जिसमें उसके S144 मॉडल के 127 टर्बाइन लगाए जाएंगे. ये प्रोजेक्ट महाराष्ट्र (180 मेगावाट), मध्य प्रदेश (180 मेगावाट) और तमिलनाडु (21 मेगावाट) में लगेंगे.
सुजलॉन एनर्जी ने दिया है मल्टीबैगर रिटर्न
सुजलॉन शेयर मल्टीबैगर स्टॉक है. इसने 2 साल में 240% तो 3 साल में 930% फीसदी रिटर्न दिया है. पांच साल में इस एनर्जी शेयर से 1554% मुनाफा हुआ है. हालांकि, साल 2025 की शुरुआत से अब तक स्टॉक खास नहीं चला है, लेकिन नई नीति और ऑर्डर फ्लो की बदौलत इसमें फिर से जान आती दिख रही है.
ब्रोकरेज बुलिश, टारगेट 34% ऊपर
मोतीलाल ओसवाल वेल्थ मैनेजमेंट ने अपनी रिपोर्ट में सुजलॉन को “फंडामेंटल आइडिया” की कैटेगरी में शामिल करते हुए शेयर पर BUY रेटिंग बनाए रखी है. ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर मौजूदा स्तर से 34% तक ऊपर जा सकता है. ब्रोकरेज ने सुजलॉन एनर्जी शेयर का टार्गेट प्राइस ₹82 रखा है. यह रेटिंग कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक, सरकार के समर्थन और विंड एनर्जी सेक्टर की बढ़ती डिमांड को ध्यान में रखकर दी गई है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
August 01, 2025, 17:02 IST
homebusiness
फिर से उड़ान भरने को तैयार है यह एनर्जी शेयर, आज दिखा दिया ट्रेलर



