मल्टीबैगर स्टॉक: 5 साल में 400% उछाल! क्रिशिवल फूड्स के राइट्स इश्यू पर निवेशकों की नजरें

Last Updated:October 18, 2025, 23:31 IST
क्रिशिवल फूड्स लिमिटेड का शेयर एक बार फिर बाजार में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. कंपनी ने राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाने की योजना बनाई है, जिस पर 27 अक्टूबर को बोर्ड बैठक होगी. 5 साल में 400 फीसदी रिटर्न देने वाला यह मल्टीबैगर स्टॉक निवेशकों की फिर से नजर में आ गया है.
क्रिशिवल फूड्स कंपनी का मल्टीबैगर स्टॉक फिर सुर्खियों में है.(Image:AI)
नई दिल्ली. फूड प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी क्रिशिवल फूड्स लिमिटेड ने शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि उसका बोर्ड 27 अक्टूबर 2025 को बैठक करेगा. इस बैठक में कंपनी राइट्स इश्यू या अन्य सिक्योरिटीज के जरिए पूंजी जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगी. राइट्स इश्यू के तहत मौजूदा शेयरधारकों को छूट पर अतिरिक्त शेयर खरीदने का मौका मिलेगा, जिससे वे कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बरकरार रख सकते हैं. जुटाई गई राशि का इस्तेमाल एक्सपेंशन, कर्ज चुकाने या नए प्रोजेक्ट्स में किया जा सकता है.
शेयर में जबरदस्त उछाल, 400% की छलांग
क्रिशिवल फूड्स का शेयर शुक्रवार को 1.05% की बढ़त के साथ 485 रुपये पर बंद हुआ. यह पिछले 479.95 रुपये के मुकाबले मामूली बढ़त जरूर है, लेकिन पिछले कुछ सालों में इसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं. अप्रैल 2022 में लिस्टिंग के बाद से यह स्टॉक करीब 400 फीसदी तक उछला है. पिछले एक साल में 68.8 फीसदी और 2025 की शुरुआत से अब तक करीब 95 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. हाल के पांच ट्रेडिंग सेशंस में भी स्टॉक ने 3 फीसदी की तेजी दर्ज की है. शेयर ने 8 अक्टूबर 2025 को 497 रुपये का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर छुआ था, जबकि 11 अगस्त को यह 355 रुपये के निचले स्तर पर था.
निवेशकों में बढ़ी उम्मीदें और बाजार में हलचलशुक्रवार के कारोबारी सत्र के अंत में कंपनी का मार्केट कैप 1,081.31 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो निवेशकों के बढ़ते भरोसे को दिखाता है. अब बाजार की नजरें 27 अक्टूबर की बैठक पर टिकी हैं, जहां राइट्स इश्यू की शर्तें तय होंगी. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह इश्यू आकर्षक डिस्काउंट पर आया तो मौजूदा निवेशकों के लिए यह बड़ा अवसर साबित हो सकता है. कंपनी की मजबूत ग्रोथ और बढ़ती मांग के चलते, क्रिशिवल फूड्स का शेयर एक बार फिर निवेशकों का पसंदीदा मल्टीबैगर बनता दिख रहा है.
(Disclaimer:यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें.आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
Rakesh Singh
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 18, 2025, 23:31 IST
homebusiness
मल्टीबैगर स्टॉक में 5 साल में 400% उछाल! क्रिशिवल फूड्स पर निवेशकों की नजरें