Multibagger Stock : शेयर नहीं ये है ‘पारस पत्थर’, जिसके हाथ लगा, उसकी हो गई लाइफ सेट
हाइलाइट्स
पांच कारोबारी सत्रों में जय बालाजी का शेयर 15 फीसदी उछला है. साल 2024 में जय बालाजी का शेयर 40 फीसदी उछल चुका है. पिछले पांच साल में यह मल्टीबैगर शेयर 7716 फीसदी चढ़ चुका है.
नई दिल्ली. स्टील कंपनी जय बालाजी इंडस्ट्रीज (Jai Balaji Industries) पर वित्त वर्ष 2021 में 3,407.9 करोड़ रुपये का कर्ज था. यह कर्ज अब चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही यानी दिसंबर क्वार्टर में घटकर 566.50 रुपये रह गया है. यही नहीं कंपनी के मुनाफे में भी तिमाही आधार पर 740 फीसदी का इजाफा हुआ. कंपनी द्वारा लगातार शानदार तिमाही परिणाम देने और कर्ज घटाने से जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयर को पंख लग गया है. पिछले दस महीने में ही कंपनी के शेयर में 2600 फीसदी का उछाल आ चुका है. इस तरह इस मल्टीबैगर शेयर ने एक साल से कम समय में ही निवेशकों को मालामाल कर चुका है.
आज भी जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयर BSE पर 2.89 फीसदी के उछाल के साथ 1086.55 रुपये के भाव (Jai Balaji Share Price) पर बंद हुआ है. 28 मार्च 2023 को जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयर 42 रुपये के भाव पर थे. इसके बाद 10 महीने में यह 2600 फीसदी उछलकर 30 जनवरी 2024 को 1134 रुपये पर पहुंच गया. यह एक साल का रिकॉर्ड हाई है. इस हाई से फिलहाल यह 4 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है. हालांकि एक साल के निचले स्तर से अभी यह 2481 फीसदी अपसाइड है.
ये भी पढ़ें- 52-वीक हाई पर पहुंचा सरकारी कंपनी का शेयर, एक साल में पैसे डबल, ब्रोकरेज पर अब भी इसका जादू बरकरार
साल 2024 में 40 फीसदी का उछाल पिछले पांच कारोबार सत्रों में ही जय बालाजी इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 15 फीसदी उछल चुके हैं. साल 2024 में अब तक इस शेयर में करीब 40 फीसदी का उछाल आ चुका है. वहीं पिछले पांच साल में यह मल्टीबैगर शेयर 7716 फीसदी चढ चुका है. वैसे यहां गौर करने वाली बात यह है कि इस शेयर के उतार-चढ़ाव पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है. यह एक्सचेंजों के एएसएम (एडीशनल सर्विलांस मेजर) लॉन्ग टर्म के चौथे स्टेज में है.
घाटे से मुनाफे में आई कंपनी वित्त वर्ष 2012 से वित्त वर्ष 2021 तक जय बालाजी कंपनी लगातार घाटे में रही. वित्त वर्ष 2022 में यह मुनाफे में आई. अप्रैल-दिसंबर 2023 में इसे 606.59 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो सालाना आधार पर 755 फीसदी रहा. वहीं दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 740 फीसदी उछलकर 234.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को 57.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ.
लगातार घट रहा है कर्जदिसंबर तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी पर 566.50 रुपये का नेट कर्ज है. मार्च 2023 के आखिरी में यह आंकड़ा 871.2 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2022 में कंपनी पर 3,149.60 करोड़ रुपये तो वित्त वर्ष 2021 में 3,407.9 करोड़ रुपये कर्ज था. जय बालाजी इंडस्ट्रीज का लक्ष्य वित्त वर्ष 2024 में नेट डेट और EBITDA का रेश्यो करीब 0.6 पर रखने का है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock tips
FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 19:56 IST