Multibagger Stock : पांच साल में 1113% रिटर्न देने वाला शेयर हुआ सस्ता, रेखा झुनझुनवाला ने लगाया है बड़ा दांव

Last Updated:March 29, 2025, 12:59 IST
रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल एनसीसी लिमिटेड ने पांच साल में 1113% रिटर्न दिया है. हाल में शेयर की कीमत गिरी है, लेकिन ब्रोकरेज फर्मों को इसमें भविष्य में कमाई की उम्मीद है.
शुक्रवार को NCC के शेयर ₹209.10 पर बंद हुआ.
हाइलाइट्स
एनसीसी लिमिटेड ने पांच साल में 1113% रिटर्न दिया है.रेखा झुनझुनवाला के पास एनसीसी लिमिटेड के 6.67 करोड़ शेयर हैं.ब्रोकरेज फर्मों को एनसीसी लिमिटेड से भविष्य में कमाई की उम्मीद है.
नई दिल्ली. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलिया में शामिल मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) एनसीसी लिमिटेड साल 2025 में अब तक यह 24 फीसदी गिर चुका है. पिछले तीन वर्षों में 254% और पांच वर्षों में 1113.58% का बंपर मुनाफा देने वाले इस शेयर का भाव एक साल में 9.66% डाउन हुआ है. हालिया करेक्शन के बाद ब्रोकरेज फर्मों को अब एनसीसी लिमिटेड शेयर की वैल्यूएशन आकर्षक लग रही है. यही वजह है कि कई ब्रोकरेज फर्मों को आने वाले समय में इस शेयर से कमाई होने की आस दिख रही है.
रेखा झुनझुनवाला के पास दिसंबर 2024 तिमाही में एनसीसी लिमिटेड के 6.67 करोड़ शेयर या 10.63% फीसदी हिस्सेदार थी. झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में एनसीसी लिमिटेड लंबे समय से है. शुक्रवार को NCC के शेयर ₹209.10 (NCC Share Price) पर बंद हुए, जो पिछले दिन के बंद भाव ₹208.60 के करीब रहा. कंपनी का मार्केट कैप ₹13,128 करोड़ है. एनसीसी लिमिटेड शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 59.2 दर्शाता है कि स्टॉक न तो अधिक खरीदा गया है और न ही अधिक बेचा गया है.
ये भी पढ़ें- दो दिन से रॉकेट बना हुआ है यह सरकारी शेयर, जानिए क्यों है जोश हाई
ब्रोकरेज की रायICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक, NCC स्टॉक का शॉर्ट-टर्म करेक्शन जल्द खत्म हो सकता है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर कवरेज शुरू किया है और इसका टार्गेट प्राइस ₹239 रखा है. ब्रोकरेज के अनुसार, NCC के पास बिल्डिंग सेगमेंट में प्रोजेक्ट निष्पादन का मजबूत अनुभव है. वित्त वर्ष 2018-24 के दौरान कंपनी का वार्षिक राजस्व वृद्धि दर (CAGR) 16% रही और EBITDA मार्जिन 9-10% के स्थिर स्तर पर बना रहा. सितंबर 2024 तक कंपनी के पास ₹52,400 करोड़ का ऑर्डर बैकलॉग था. हालांकि, भुगतान से जुड़ी समस्याओं के कारण कंपनी का वर्किंग कैपिटल वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाजी में बढ़कर 95 दिन हो गया, जो FY24 में 52 दिन था.
एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) ने एनसीसी का टार्गेट प्राइस ₹213 रखा है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी के पास ₹55,548 करोड़ का मजबूत ऑर्डर बुक है, जिससे अगले 2-3 वर्षों तक राजस्व बढ़ने की संभावना है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च (ICICI Direct Research) ने एनसीसी को ‘बाय’ रेटिंग दी है और इसका टार्गेट प्राइस ₹265 दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि भवन निर्माण, सड़क, जल, खनन और विद्युत क्षेत्रों में मजबूत ऑर्डर बुक के कारण निष्पादन में सुधार हो सकता है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 29, 2025, 12:59 IST
homebusiness
Multibagger Stock : पांच साल में 1113% रिटर्न देने वाला शेयर हुआ सस्ता