Multibagger Stock : सालभर में ही इस शेयर ने पैसा लगाने वालों का दिल कर दिया ‘गार्डन-गार्डन’

हाइलाइट्स
कंपनी अब तक दुनिया भर में 1,000 से अधिक ट्रेनिंग सिस्टम्स भेज चुकी है.गुरुवार को जेन टेक शेयर 3 फीसदी की तेजी के साथ 729 रुपये के स्तर पर बंद हुए.कंपनी को भारत सरकार के डिफेंस एक्सपोर्ट इनीशिएटिव का बड़ा फायदा मिला है.
नई दिल्ली. रक्षा और सुरक्षा बलों के प्रशिक्षण के लिए अत्याधुनिक लड़ाकू प्रशिक्षण समाधानों का डिजाइन, विकास और निर्माण करने वाली कंपनी, जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर (Zen Technologies share) ने निवेशकों को सालभर में ही मालामाल कर दिया है. सालभर में इस मल्टीबैगर शेयर ने निवेशकों को 264.32 फीसदी मुनाफा दिया है. कंपनी डिफ़ेंस ट्रेनिंग सॉल्यूशन मुहैया कराने के साथ-साथ ड्रोन और एंटी-ड्रोन सॉल्यूशन भी प्रदान करती है. कंपनी अब तक दुनिया भर में 1,000 से अधिक ट्रेनिंग सिस्टम्स भेज चुकी है. दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल के पास भी कंपनी में 1.3 फीसदी भागीदारी है. पिछली तीन तिमाहियों से मुकुल अग्रवाल ने जेन टेक्नोलॉजी में अपने निवेशक का बनाए रखा है.
टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को भी 3.23 फीसदी की तेजी के साथ 729 रुपये के स्तर पर बंद हुए. हालांकि, जनवरी, 2024 में अब तक इन इस शेयर में 7.72 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. जेन टेक्नोलॉजीज को भारत सरकार के डिफेंस एक्सपोर्ट इनीशिएटिव का बड़ा फायदा मिला है और कंपनी का निर्यात बढ़ रहा है. कंपनी के पास अत्याधुनिक सैन्य प्रशिक्षण और ड्रोन रोधी समाधान देने में तीन दशकों से अधिक की विशेषज्ञता है.
ये भी पढ़ें- इस मिडकैप स्टॉक पर देसी-विदेशी सब लट्टू, सालभर में किया पैसा दोगुना, अब भी मुनाफे की बची है खूब गुंजाइस
सालभर में 264 फीसदी रिटर्न जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर ने एक साल में 264.32 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है. 30 जनवरी, 2023 को इस शेयर की कीमत 200.10 रुपये थी. अब इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमत 729 रुपये हो चुकी है. पांच साल में जेन टेक्नोलॉजीज का शेयर 871 फीसदी चढा है. पिछले छह महीने में इस शेयर में 18 फीसदी का उछाल आया है.
1 लाख रुपये के बन गए 364,500जेन टेक्नोलॉजीज में एक साल पहले ही पैसा लगाने वाले निवेशक मालामाल हो गए हैं. अगर एक साल पहले इस मल्टीबैगर शेयर में किसी व्यक्ति ने एक लाख रुपये लगाए थे और अब तक भी निवेशित है तो आज उसके निवेश का मूल्य बढकर 364, 500 रुपये हो चुका है. इसका मतलब है कि उसका पैसा सालभर में साढे तीन गुना से ज्यादा बढ चुका है.
मुकुल अग्रवाल के पास 1.3 फीसदी हिस्सेदारी दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल के पास जेन टेक्नोलॉजीज के 1,126,765 शेयर या 1.3 फीसदी हिस्सेदारी है. मुकुल अग्रवाल ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इस मल्टीबैगर शेयर में पैसे लगाए थे. तब से वे लगातार इस शेयर में अपना निवेश बनाए हुए हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 06:31 IST