Multibagger Stocks : ₹200 से कम कीमत वाले इन 10 शेयरों ने मचाया धमाल, 6 महीनों का रिटर्न देख आप कहेंगे-वाह!

Last Updated:October 19, 2025, 11:45 IST
Multibagger Stocks : शेयर बाजार में जहां एक तरफ निवेशक उतार-चढ़ाव से जूझ रहे हैं, वहीं कुछ शेयरों का रिटर्न देखकर हर कोई हैरान है. ₹200 से कम कीमत वाले इन शेयरों ने सिर्फ छह महीनों में ही निवेशकों की बल्ले-बल्ले कर दी है. इन मल्टीबैगर शेयरों ने 100-200 फीसदी नहीं बल्कि 819% तक का रिटर्न दिया है.
इन मल्टीबैगर शेयरों ने साबित कर दिया है कि कम कीमत” का मतलब “कमज़ोर” नहीं होता है. जिन निवेशकों ने इन कंपनियों पर भरोसा किया, आज उनका पोर्टफोलियो कई गुना बढ़ चुका है. यह दौर बताता है कि अगर रिसर्च और धैर्य के साथ निवेश किया जाए, तो छोटी कंपनियां भी निवेशकों को बड़े सपने पूरे करने का मौका दे सकती हैं.
पिछले छह महीनों में सबसे बड़ी छलांग लगाई सैफरोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर ने. यह कंपनी लेखन कागज और न्यूजप्रिंट का उत्पादन करती है. महज छह महीनों में इसका शेयर ₹6.01 से उछलकर ₹55.27 तक पहुंच गया. यानी 819% का अविश्वसनीय मुनाफा. इस ब्लूचिप स्टॉक की तेजी ने सबको चौंकाया है.
iStreet Network Ltd शेयर ने भी पिछले 6 महीनों में बाजार में धमाल मचा रखा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ई-कॉमर्स के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी के शेयर की कीमत पिछले छह महीनों में ₹4.69 से बढ़कर ₹40.22 तक पहुंच गया. इस तरह इस शेयर ने 757 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
जीडीएल लीडिंग फाइनेंस लिमिटेड शेयर का भी नाम 200 रुपये से कम कीमत वाले उन शेयरों की लिस्ट में है जिन्होंने पिछले छह महीनों में मल्टीबैगर रिर्न दिया है. यह एक एनबीएफसी (NBFC) है. कंपनी के शेयर ₹8.74 से बढ़कर ₹58.04 हो गए हैं. यानी छह महीनों में 564% मुनाफा.
बायोटेक सेगमेंट में Genesis IBRC India Ltd ने पिछले छह महीनों में रिटर्न के मामले में सबको मात दी है. इस अविध में यह शेयर 536 फीसदी बढकर ₹19.25 से ₹122.47 तक पहुंच गया है.
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनी लखोटिया पॉलीस्टर्स के शेयर का नाम भी मल्टीबैगर शेयरों की लिस्ट में शामिल है. कंपनी मेटैलिक यार्न और टेक्सटाइल फैब्रिक बनाती है. छह महीने पहले इस शेयर का दाम ₹41.80 था जो अब बढकर ₹151.75 रुपये हो गया है. छह महीनों में ही निवेशकों को 263% का रिटर्न मिला है.
Tulasee Bio Ethanol Ltd ने भी निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. आज से छह महीने पहले इस शेयर का भाव ₹17.22 था आज अब 239 फीसदी बढकर ₹58.46 हो चुका है. इसी तरह मैग्नस स्टील एंड इंफ्रा लिमिटेड शेयर ने भी छह महीनों में 186 फीसदी रिटर्न दिया है.
रोटोग्राफिक्स शेयर ने भी 200 रुपये से कम कीमत वाला वो शेयर है जिसने पिछले छह महीनों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस शयेर का मुनाफा 140% रहा है. इसी तरह पिछले छह महीनों में जयभारत क्रेडिट लिमिटेड ने 129 फीसदी, श्री कृष्णा पेपर मिल्स ने 125 फीसदी रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 19, 2025, 11:45 IST
homebusiness
₹200 से कम कीमत वाले इन 10 शेयरों ने मचा दिया धमाल, 6 महीनों में ही…