जयपुर में 1 मिनट में धराशायी हुई मल्टीस्टोरी बिल्डिंग, चारों तरफ हो गया फैल गया मिट्टी का गुबार

जयपुर में 1 मिनट में धराशायी हुई मल्टीस्टोरी बिल्डिंग, चारों तरफ हो गया फैल गया मिट्टी का गुबार
जयपुर: मालवीय नगर में निर्माणाधीन बिल्डिंग में आई गंभीर दरारों के बाद आखिरकार रविवार दोपहर प्रशासन ने इस पांच मंजिला इमारत को ध्वस्त कर दिया. शनिवार को बिल्डिंग के पास स्थित भूखंड में जारी बेसमेंट खुदाई के दौरान बिल्डिंग में चौड़ी दरारें पड़ गई थीं, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने तुरंत 200 मीटर क्षेत्र को सील कर बैरिकेडिंग करते हुए आवाजाही पर पूर्ण पाबंदी लगा दी थी.घटना की जानकारी मिलते ही जेडीए की प्रवर्तन शाखा मौके पर पहुंची और बिल्डिंग को खतरनाक घोषित किया. रविवार सुबह जेडीए की तकनीकी टीम ने विस्तृत निरीक्षण कर बिल्डिंग को असुरक्षित पाया, जिसके बाद इसे तत्काल जमीनदोज़ करने का निर्णय लिया गया. जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने इंजीनियरिंग टीम की मदद से इस बहुमंजिला इमारत को ढहा दिया.जेडीए अधिकारियों का कहना है कि यह बिल्डिंग बिना स्वीकृति के नियमों के विपरीत बनाई जा रही थी. हालांकि, बिल्डिंग मालिक का दावा है कि स्वीकृति की राशि जमा की गई थी और तकनीकी अनुमति भी मौजूद थी. इस पर जेडीए ने जांच शुरू कर दी है. इमारत ध्वस्त होने के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. प्रशासन ने आसपास के घरों को अलर्ट रहने की सलाह दी है. यह मामला शहर में भवन निर्माण स्वीकृतियों को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करता है.
homevideos
जयपुर में 1 मिनट में धराशायी हुई मल्टीस्टोरी बिल्डिंग, चारों तरफ हो गया फैल गया मिट्टी का गुबार




