multivitamins boosts memory function in some people | Multivitamins Use Effects : मेमोरी फंक्शन को बढ़ा देते हैं मल्टीविटामिन, पढ़िए चौंकाने वाली रिपोर्ट
जयपुरPublished: Jun 05, 2023 02:53:39 pm
एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक मल्टीविटामिन लेने से मेमोरी फंक्शन को बढ़ावा मिलता है जिससें याददास्त बढ़ जाती है।
multivitamins boosts memory
Multivitamins Use Effects : हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसके मुताबिक मल्टीविटामिन लेने से मेमोरी फंक्शन को बढ़ावा मिलता है जिससें याददास्त बढ़ जाती है। इसमें बताया गया है कि आज के समय में लाखों अमेरिकी वयस्क रोजाना Multivitamins लेते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि दवाईयों की अपेक्षा भोजन से पोषक तत्व प्राप्त करना बेहतर है। इस नवीनतम शोध में यह बताया गया है कि दैनिक विटामिन लेने से याददाश्त पर असर पड़ सकता है या नहीं। इस अध्ययन में पाया गया कि मल्टीविटामिन कुछ लोगों में स्मृति समारोह को सामान्य, उम्र से संबंधित स्मृति हानि को 3 साल के बराबर बढ़ा सकते हैं।