मुंबई इंडियंस ने केकेआर को हराकर आईपीएल 2025 में जीता पहला मैच.

Last Updated:March 31, 2025, 23:39 IST
केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में 116 रन ही बना सकी. मुंबई ने 12.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. हार के बाद कप्तान रहाणे ने टीम के बल्लेबाजों पर गुस्सा उतारा.
हार के बाद भड़के अजिंक्य रहाणे.
हाइलाइट्स
केकेआर 16.2 ओवर में 116 रन ही बना सकी.मुंबई ने 12.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया.रहाणे ने बल्लेबाजों को हार का जिम्मेदार ठहराया.
नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस के हाथों आईपीएल के मैच में आठ विकेट से मिली हार का ठीकरा कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए कहा कि वे सामूहिक रूप से नाकाम रहे. केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में 116 रन ही बना सकी. मुंबई ने 12.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
रहाणे ने मैच के बाद कहा, ‘‘सामूहिक रूप से बल्लेबाज नाकाम रहे. यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा विकेट था और इस पर 180 . 190 रन बनने चाहिये थे. कई बार जब आप उछाल का सामना कर रहे होते हैं तो उसका उपयोग करना होता है. हमें तेजी से सीखना होगा. गेंदबाजों ने काफी कोशिश की लेकिन हम रन ही नहीं बना सके थे. हमारे विकेट गिरते रहे. पावरप्ले में चार विकेट गंवाने के बाद वापसी करना मुश्किल होता है.’’
IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने खोला खाता, KKR को हराकर जीता पहला मैच, 23 साल के खिलाड़ी के कारण हो पाया मुमकिन
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस मैच में किसी ने भी अच्छा परफॉर्म नहीं किया. सबसे पहले सुनील नरेन पहले ही ओवर में आउट हो गए. इसके बाद डिकॉक ने भी विकेट गंवा दिया. कप्तान रहाणे 11 बनाकर आउट हो गए. मनीष पांडे ने 17 और आंद्रे रसेल ने 5 रन बनाए. मुंबई के लिए अश्विनी कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 4 विकेट अपने नाम किए.
वानखेड़े स्टेडियम की उछाल और स्विंग लेती पिच पर मुंबई के नयी गेंद के गेंदबाजों ने केकेआर के बल्लेबाजों की गलतियों का पूरा फायदा उठाया. अंगकृष रघुवंशी (26) ने विकेट के दोनों ओर चौके लगाये और अश्वनी को एक छक्का भी जड़ा. रघुवंशी भी गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर पवेलियन लौटे. हार्दिक पंड्या की गेंद पर नमन धीर ने डीप स्क्वेयर लेग पर उनका कैच लपका. इंपैक्ट सब के तौर पर आये पांडे को 11वें ओवर में अश्वनी ने आउट किया. वहीं दो गेंद बाद रिंकू को उन्होंने धीर के हाथों लपकवाकर केकेआर के मजबूत स्कोर तक पहुंचने के मंसूबों पर पानी फेर दिया.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 31, 2025, 23:39 IST
homecricket
MI vs KKR: हार के बाद भड़के अजिंक्य रहाणे, टीम के बल्लेबाजों पर उतारा गुस्सा