Sports

मुंबई इंडियंस ने केकेआर को हराया, अश्विनी कुमार की शानदार गेंदबाजी

Last Updated:March 31, 2025, 22:35 IST

Kolkata knight riders vs Mumbai indians: आईपीएल 2025 के 12वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) की टीम आमने सामने हुई. इस मैच में मुंबई ने शानदार जीत दर्ज की.IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने खोला खाता, KKR को हराकर जीता पहला मैच

मुंबई ने शानदार जीत दर्ज की.

हाइलाइट्स

मुंबई इंडियंस ने KKR को हराकर पहली जीत दर्ज की.23 साल के अश्विनी कुमार ने 4 विकेट लिए.रयान रिकेल्टन ने शानदार अर्धशतक लगाया.

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 के 12वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) की टीम आमने सामने हुई. इस मैच में मुंबई ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. 23 साल के अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत एमआई ने केकेआर को 116 रन पर ऑल आउट कर दिया. चेज करते हुए मुंबई इंडियंस ने इस स्कोर को 12.5 ओवर में ही हासिल कर लिया.

केकेआर की शुरूआत बहुत खराब रही जब सलामी बल्लेबाज क्विंटोन डिकॉक (एक) और सुनील नारायण (0) पहले दो ओवर में आउट हो गए. पावरप्ले के आखिर में केकेआर का स्कोर चार विकेट पर 41 रन था. बोल्ट ने सुनील नारायण को पहले ही ओवर में फुल लैंग्थ गेंद पर आउट किया. अगले ओवर में चाहर ने डिकॉक को मिड आफ पर अश्वनी के हाथों लपकवाया.

केकेआर की खराब बल्लेबाजी

रहाणे ने एक छक्का और एक चौका लगाकर दबाव कम करने की कोशिश की लेकिन अश्वनी ने उन्हें पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया. पंजाब के इस तेज गेंदबाज ने केकेआर कप्तान को आगे बढकर खेलने के लिये ललचाया और उन्होंने हवा में शॉट खेलकर डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच दे दिया. 23 के अश्वनी ने अजिंक्य रहाणे (11), रिंकू सिंह (17), मनीष पांडे (17) और आंद्रे रसेल 5) के विकेट चटकाये. दीपक चाहर ने 19 रन देकर दो विकेट लिये जबकि ट्रेंट बोल्ट को एक विकेट मिला.

केकेआर ने 116 रन बनाए

अंगकृष रघुवंशी (26) ने विकेट के दोनों ओर चौके लगाये और अश्वनी को एक छक्का भी जड़ा. रघुवंशी भी गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर पवेलियन लौटे. हार्दिक पंड्या की गेंद पर नमन धीर ने डीप स्क्वेयर लेग पर उनका कैच लपका. इंपैक्ट सब के तौर पर आये पांडे को 11वें ओवर में अश्वनी ने आउट किया. इस तरह केकेआर ने 16.2 ओवर में 116 रन बनाए.

रयान का अर्धशतक

चेज करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 12.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा 11 गेंदों में 13 रन बना सके लेकिन उनके साथ आए रयान रिकेल्टन ने शानदार 62  रन की पारी खेली. विल जैक्स ने 16 रन बनाए. तो वहीं, अंत तक बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 27 रन ठोके और मुंबई को टूर्नामेंट की पहली जीत दिलाई. केकेआर के लिए 2 विकेट आंद्र रसल ने लिए.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

March 31, 2025, 22:32 IST

homecricket

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने खोला खाता, KKR को हराकर जीता पहला मैच

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj