Mumbai indians players sketch: मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स का स्केच बच्चों ने बनाया

Last Updated:April 26, 2025, 15:31 IST
NGO के बच्चों का वीडियो सामने आया है जिसमें वह मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स की स्केच बनाते नजर आ रहे हैं. ये सभी बच्चे रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में एमआई को सपोर्ट करते हुए दिखाई देंगे.
NGO के बच्चों ने बनाई मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स की स्केच.
हाइलाइट्स
एनजीओ के बच्चों ने मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स की स्केच बनाई.रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या ने बच्चों की स्केच देखकर खुशी जताई.वानखेड़े स्टेडियम में 27 अप्रैल को मुंबई इंडियंस का मैच होगा.
नई दिल्ली. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 27 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस का मैच श्रीमती नीता अंबानी द्वारा संचालित शिक्षा और खेल सभी के लिए (ईएसए) पहल को समर्पित होगा. जिसमें शहर भर के एनजीओ के हजोरों बच्चे अपनी एनर्जी के साथ स्टेडियम में चार चांद लगाते नजर आएंगे. इस बीच इन बच्चों का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स की स्केच बनाते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में एनजीओ के बच्चे हैं और वे रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, मलिंगा जैसे प्लेयर्स की स्केच बनाते हुए नजर आ रहे हैं. सभी मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी उनकी यह स्केच देखकर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. ये स्केच थोड़े अजीब से जरूर दिख रहे हैं लेकिन खिलाड़ियों के लिए यह एक गिफ्ट जैसा है. वीडियो में जसप्रीत बुमराह भी दिखाई दे रहे हैं.
आगामी ईएसए गेम से पहले मुंबई इंडियंस टीम से बात करते हुए, श्रीमती नीता अंबानी ने कहा, “मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े लोग जानते हैं कि हमारा अगला गेम बहुत खास है. हमारी टीम उनके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी. वे एक मैच देखने के लिए आने के लिए सालों तक लाइन में खड़े रहते हैं. हम उन्हें खाने के पैकेट देते हैं – जब वे बस में चढ़ते हैं, तब से लेकर जब तक वे यहां आते हैं और वापस जाते हैं, इस तरह हम दिन में चार बार भोजन उपलब्ध कराते हैं.”
रविवार की दोपहर को सूरज की रोशनी से जगमगाता हुआ प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम नीले और सुनहरे रंग के समंदर में तब्दील हो जाएगा, जिसमें मुंबई भर में रिलायंस फाउंडेशन द्वारा समर्थित विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के लगभग 19,000 बच्चे शामिल होंगे, जिनमें 200 विशेष जरूरतों वाले बच्चे भी शामिल होंगे, जो अपने पसंदीदा क्रिकेटरों का उत्साहवर्धन करेंगे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 26, 2025, 15:28 IST
homecricket
NGO के बच्चों ने बनाई मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स की स्केच, देखकर खुश हुए रोहित