Sports

Mumbai Indians Qualifies For play off Beat Delhi Capitals: मुंबई ने प्लेऑफ में जगह बनाई

Last Updated:May 21, 2025, 23:19 IST

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में एंट्री कर लिया है. प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमें तय हो गई हैं. गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस ने टॉप 4 में एंट्री कर…और पढ़ेंमुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया, दिल्ली की उम्मीदों पर फिरा पानी

मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया.

हाइलाइट्स

मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया.दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ से बाहर हो गई.गुजरात, पंजाब, बेंगलुरु और मुंबई टॉप 4 में.

नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ उनके प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी सपना ही रह गया. मुंबई इंडियंस ने रन से शानदार जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवर में 180 रन बनाए थे. चेज करते हुए दिल्ली की टीम 121 रन ही बना सकी.

मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव (नाबाद 73 रन) के अर्धशतक और अंत में नमन धीर (नाबाद 24 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 21 गेंद में नाबाद 57 रन की साझेदारी से बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धीमी पिच पर पांच विकेट पर 180 रन बनाने में सफल रही. सूर्यकुमार ने 43 गेंद की बेहतरीन नाबाद पारी खेली जिसमें सात चौके और चार छक्के जड़े थे. उनके अलावा तिलक वर्मा ने 27 रन और रेयान रिकलटन ने 25 रन का योगदान दिया. नमन ने अंत में आठ गेंद में दो चौके और इतने ही छक्के से नाबाद 24 रन का योगदान दिया.

बाप के बाद बेटा भी भारत के खिलाफ खेलेगा, दिग्गज का लाडला इंग्लैंड टीम में शामिल

अंतिम 2 ओवर ने बिगाड़ा दिल्ली का खेल

दिल्ली कैपिटल्स के लिए स्पिनरों में कुलदीप यादव ने 25 रन देकर एक विकेट झटका जबकि विप्रज निगम ने 25 रन दिए और कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए. मुकेश कुमार ने 48 रन देकर दो विकेट चटकाए. आखिरी दो ओवरों में स्थिति पूरी तरह बदल गई जब भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार और नमन ने पांच छक्के और चार चौके लगाकर 48 रन जुटाए. यह दिल्ली के लिए महंगा ओवर साबित हुआ.

दिल्ली की खराब बैटिंग

181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.2 ओवर में 121 रन ही बना सकी. वह अब प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी. दिल्ली की शुरुआत खराब रही. फाफ डुप्लेसी और राहुल क्रमश: 6 और 11 रन बनाकर आउट हो गए. समीर रिजवी ने सबसे अधिक 39 रन बनाए. विपराज ने 20 रन बनाए. मुंबई के लिए मिचेल सैंटनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 3 विकेट लिए. बुमराह ने भी 3 विकेट झटके.

टॉप 4 टीमें तय

दिल्ली कैपिटल्स का अगला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ होना है. यह मैच 24 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह के स्टेडियम में खेला जाएगा. प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमें तय हो गई हैं. इसमें गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस का नाम शामिल है.

authorimg

Contact: satyam.sengar@nw18.com

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :

New Delhi,New Delhi,Delhi

homecricket

मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया, दिल्ली की उम्मीदों पर फिरा पानी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj