Mumbai vs Hyderabad Match Controversy जीशान अंसारी की सही बॉल को अंपायर ने कैसे दिया नो?

Last Updated:April 18, 2025, 00:00 IST
Mumbai vs Hyderabad Match Controversy मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हराया. मैच में नो बॉल विवाद चर्चा में रहा, जब जीशान अंसारी की लीगल बॉल को टीवी अंपायर ने नो बॉल करार दिया. यहां गलती गेंद…और पढ़ें
जीशान अंसारी की बॉल पर आउट होने के बाद रयान रिकेल्टन को बुलाया गया वापस
हाइलाइट्स
मुंबई ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया.जीशान अंसारी की बॉल को नो बॉल करार दिया गया.रिकेल्टन को टीवी अंपायर के इशारे पर वापस बुलाया गया.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में हर दिन कुछ ना कुछ रोमांचक हो रहा है. पहले राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक जबरदस्त सुपर ओवर मुकाबला देखने मिला. यहां फ्री हिट पर बल्लेबाज रन आउट होकर वापस लौटा. अब मुंबई इंडिंयस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में नो बॉल चर्चा में है. जिस बॉल पर गेंदबाज को विकेट मिलना था इस पर साथी खिलाड़ी गलती से नो बॉल के रूप में फ्री हिट दिया गया.
मुंबई इंडियंस और हैदराबाद के बीच हुए मैच में दर्शकों को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद थी. मैच में रोमांच तो था लेकिन टीम की वजह से नहीं बल्कि खिलाड़ियों की गलती के कारण. हैदराबाद की टीम को पिछले मैच में मिली धमाकेदार जीत के बाद एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई ने हैदराबाद से मिले 163 रन के लक्ष्य को 18.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल किया.
रयान रिकेल्टन को वापस बुलाया गयासनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने जीशान अंसारी को मुंबई की पारी के 7वें ओवर में बुलाया. ओवर की 5वीं बॉल पर रयान रिकेल्टन ने शॉट मारा और बॉल कप्तान कमिंस ने लपका. टीम विकेट का जश्न मना रही थी. बल्लेबाज मैदान से बाहर डग आउट तक पहुंच गए थे. रयान रिकेल्टन को टीवी अंपायर के इशारे पर वापस बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया गया.
जीशान की लीग बॉल नो कैसे हुई नियम के मुताबिक जब कोई गेंदबाज लाइन से बाहर पैर रखे तो इसे नो बॉल माना जाता है. अगर वो साइड लाइन पर पैर रखे तो भी बॉल नो होती है. दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मिचेल स्टार्क से यही गलती एक दिन पहले राजस्थान के खिलाफ हुई थी. बॉल अगर बल्लेबाज के कमर से ऊपर हो तो भी बॉल नो होती है. जीशान ने ऐसी कोई गलती नहीं की थी और नियमों के मुताबिक गेंदबाज की बॉल लीगल थी. फिर गेंद को टीवी अंपायर ने नो क्यों करार दिया. दरअसल जब गेंद डाली गई तो विकेटकीपर हेनरी क्लासेन के ग्लब्स विकेट से सामने थे. अंपायर ने नियम के मुताबिक इसे नो करार दिया और फिर रयान रिकेल्टन को आउट होकर लौटने के बाद भी वापस बुलाया गया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 18, 2025, 00:00 IST
homecricket
ना पैर लाइन से बाहर, ना बॉल कमर से ऊपर, फिर भी अंपायर ने दिया No Ball क्यों?