8-9 मार्च को खाली हो जाएगा मुंबई! यहां जमेगा पूरा बॉलीवुड, लेना चाहते हैं सेल्फी तो करवा लें टिकट

Last Updated:March 04, 2025, 12:31 IST
अगर आप अपने पसंदीदा बॉलीवुड एक्टर्स से रूबरू होने चाहते हैं तो 9 मार्च को जयपुर आ जाएं. यहां आठ और नौ मार्च को आइफा अवार्ड्स का आयोजन होने वाला है.
आइफा अवार्ड्स को लेकर लोगों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह (इमेज- फाइल फोटो)
भारत में लोग सिनेमा के दीवाने हैं. शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा, जिसने अपनी जिंदगी में सिनेमा ना देखा हो. सेलिब्रिटी को यहां भगवान की तरफ पूजा जाता है. कुछ लोग तो अपने फेवरिट एक्टर्स के नाम का टैटू बनवा लेते हैं. मुंबई चले जाइये तो वहां आपको बॉलीवुड का अलग ही क्रेज नजर आ जाएगा. ऐसे में अब जयपुरवासियों को बॉलीवुड सितारों से मिलने का सुनहरा मौका मिल रहा है.
अगर आप अपने फेवरेट बॉलीवुड एक्टर देखना चाहते हैं, तो तुरंत जयपुर का टिकट करवा लीजिये. आठ और नौ मार्च को जयपुर में आइफा अवार्ड्स का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 100 से भी अधिक बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ आ रहे हैं. ऐसे में अभी से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है. लोगों के ऊपर भी आइफा का खुमार चढ़ने लगा है.
घूम रहा है अवार्डIIFA अवार्ड का आयोजन 8 और 9 मार्च को Jecc में किया जा रहा है. इस मौके पर 100 से अधिक बॉलीवुड सेलेब्रिटीज जयपुर पहुंचेंगे. इवेंट को लेकर आईफा अवार्ड ट्रॉफी आमेर महल में पहुंची , जहां देसी के साथ ही साथ विदेशी पर्यटक IIFA ट्रॉफी के साथ सेल्फी लेते नजर आए. इस समय जलेबी चौक में रखा गया आईफा ट्रॉफी पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लोग दूर-दूर से इसके साथ तस्वीर लेने आ रहे हैं.
खूब जमेगा रंगआइफा अवार्ड्स को लेकर लोगों में अभी से उत्साह देखने को मिल रहा है. आयोजन को लेकर आठ और नौ मार्च को जयपुर में मुंबई के ज्यादा सेलेब्स पहुंचेंगे. ऐसे में अभी आइफा अवार्ड्स की ट्रॉफी कई पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर रही है. लोग इस ट्रॉफी को देखने और इसके साथ तस्वीरें लेने आ रहे हैं. आयोजन में शामिल होने के लिए लोग टिकट्स और पास जुगाड़ करने में भी लगे हैं. ऐसे में आठ और नौ मार्च को जयपुर मुंबई से कम नहीं लगने वाला है.
First Published :
March 04, 2025, 12:31 IST
homerajasthan
8-9 मार्च को खाली हो जाएगा मुंबई! यहां जमेगा पूरा बॉलीवुड, करवा लें टिकट