Philippines typhoon: फिलीपींस में फंग-वोंग तूफान से तबाही, 14 लाख लोग बेघर, जानें कारण

Agency:एजेंसियां
Last Updated:November 10, 2025, 17:15 IST
Super Typhoon fung wong: फिलीपींस में इस वक्त हालात ऐसे हैं कि मानो कोई युद्ध छिड़ने वाला है. हर तरफ सेना को अलर्ट कर दिया गया है और व्यवस्थाओं को इस तरह बनाया जा रहा है कि लोग अपने घरों से बाहर न निकलें. देश में करीब 14 लाख लोगों के घर खाली करा दिए गए हैं और वे बेसहारा महसूस कर रहे हैं. 
फिलीपींस में इस साल लगातार तीसरे तूफान ने तबाही मचाई है. इस बार फंग-वोंग तूफान की वजह सेतेज हवाओं और भूस्खलन से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लाख से अधिक लोग बेघर हो गए. अब तक लगभग 1,000 घरों को नुकसान पहुंचा है और 132 से ज्यादा गांव जलमग्न हैं.

फिलीपींस के पूर्वी तट की ओर हालात ऐसे हैं, मानो कोई आफत आने वाली है. वैसे तूफान और चक्रवात भी आफत से कम कहां होते हैं, जो लोगों के घर तक छुड़वा देते हैं. हर तरफ सेना को अलर्ट कर दिया गया है और व्यवस्थाओं को इस तरह बनाया जा रहा है कि लोग अपने घरों से बाहर न निकलें और नुकसान कम से कम हो.

अब सवाल ये है कि फिलीपींस के पूर्वी तट पर ही तूफान ज़्यादातर क्यों आते हैं, इसके पीछे भूगोल और जलवायु दोनों की भूमिका है. फिलीपींस प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) के पश्चिमी किनारे पर स्थित है. यह इलाका टाइफून बेल्ट (Typhoon Belt) कहलाता है, यानि वह पट्टी जहां दुनिया के सबसे ज़्यादा और सबसे तेज तूफान बनते हैं.

प्रशांत महासागर का पश्चिमी हिस्सा बहुत गर्म रहता है. जब समुद्र की सतह गर्म होती है, तो उससे नमी और ऊर्जा ऊपर उठती है, जिससे कम दबाव का क्षेत्र बनता है. यहीं से ट्रॉपिकल तूफान या टाइफून का जन्म होता है.

फिलीपींस में 7,000 से ज़्यादा द्वीप हैं, जिनमें से ज़्यादातर पूर्व की दिशा में खुले समुद्र की ओर हैं. इससे जब भी कोई तूफान प्रशांत से आता है, तो सबसे पहले ये द्वीप उसकी चपेट में आ जाते हैं. हर साल औसतन 20 से 25 तूफान फिलीपींस को प्रभावित करते हैं, जिनमें से 5 से 6 बेहद शक्तिशाली होते हैं. इस वजह से फिलीपींस को दुनिया के सबसे आपदा वाले देशों में गिना जाता है.

भूमध्यरेखा के पास ट्रेड विंड्स पूर्व से पश्चिम की ओर बहती हैं. इसलिए जब प्रशांत महासागर में तूफान बनता है, तो वह पूर्व से पश्चिम की तरफ बढ़ता है और सबसे पहले टकराता है फिलीपींस के पूर्वी तट से. यही कारण है कि कैटांडुआनेस, समर, और लूजोन जैसे द्वीप पहले और ज्यादा प्रभावित होते हैं. (All Photos Credit- Reuters)
First Published :
November 10, 2025, 17:15 IST
homeworld
आखिर क्यों तूफानों अड्डा है फिलीपींस? फिर बेघर हुए 14 लाख लोग



