World

Philippines typhoon: फिलीपींस में फंग-वोंग तूफान से तबाही, 14 लाख लोग बेघर, जानें कारण

Agency:एजेंसियां

Last Updated:November 10, 2025, 17:15 IST

Super Typhoon fung wong: फिलीपींस में इस वक्त हालात ऐसे हैं कि मानो कोई युद्ध छिड़ने वाला है. हर तरफ सेना को अलर्ट कर दिया गया है और व्यवस्थाओं को इस तरह बनाया जा रहा है कि लोग अपने घरों से बाहर न निकलें. देश में करीब 14 लाख लोगों के घर खाली करा दिए गए हैं और वे बेसहारा महसूस कर रहे हैं. Super Typhoon Fung Wong

फिलीपींस में इस साल लगातार तीसरे तूफान ने तबाही मचाई है. इस बार फंग-वोंग तूफान की वजह सेतेज हवाओं और भूस्खलन से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लाख से अधिक लोग बेघर हो गए. अब तक लगभग 1,000 घरों को नुकसान पहुंचा है और 132 से ज्यादा गांव जलमग्न हैं.

Super Typhoon Fung Wong

फिलीपींस के पूर्वी तट की ओर हालात ऐसे हैं, मानो कोई आफत आने वाली है. वैसे तूफान और चक्रवात भी आफत से कम कहां होते हैं, जो लोगों के घर तक छुड़वा देते हैं. हर तरफ सेना को अलर्ट कर दिया गया है और व्यवस्थाओं को इस तरह बनाया जा रहा है कि लोग अपने घरों से बाहर न निकलें और नुकसान कम से कम हो.

Super Typhoon Fung Wong

अब सवाल ये है कि फिलीपींस के पूर्वी तट पर ही तूफान ज़्यादातर क्यों आते हैं, इसके पीछे भूगोल और जलवायु दोनों की भूमिका है. फिलीपींस प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) के पश्चिमी किनारे पर स्थित है. यह इलाका टाइफून बेल्ट (Typhoon Belt) कहलाता है, यानि वह पट्टी जहां दुनिया के सबसे ज़्यादा और सबसे तेज तूफान बनते हैं.

Super Typhoon Fung Wong

प्रशांत महासागर का पश्चिमी हिस्सा बहुत गर्म रहता है. जब समुद्र की सतह गर्म होती है, तो उससे नमी और ऊर्जा ऊपर उठती है, जिससे कम दबाव का क्षेत्र बनता है. यहीं से ट्रॉपिकल तूफान या टाइफून का जन्म होता है.

Super Typhoon Fung Wong

फिलीपींस में 7,000 से ज़्यादा द्वीप हैं, जिनमें से ज़्यादातर पूर्व की दिशा में खुले समुद्र की ओर हैं. इससे जब भी कोई तूफान प्रशांत से आता है, तो सबसे पहले ये द्वीप उसकी चपेट में आ जाते हैं. हर साल औसतन 20 से 25 तूफान फिलीपींस को प्रभावित करते हैं, जिनमें से 5 से 6 बेहद शक्तिशाली होते हैं. इस वजह से फिलीपींस को दुनिया के सबसे आपदा वाले देशों में गिना जाता है.

Super Typhoon Fung Wong

भूमध्यरेखा के पास ट्रेड विंड्स पूर्व से पश्चिम की ओर बहती हैं. इसलिए जब प्रशांत महासागर में तूफान बनता है, तो वह पूर्व से पश्चिम की तरफ बढ़ता है और सबसे पहले टकराता है फिलीपींस के पूर्वी तट से. यही कारण है कि कैटांडुआनेस, समर, और लूजोन जैसे द्वीप पहले और ज्यादा प्रभावित होते हैं. (All Photos Credit- Reuters)

First Published :

November 10, 2025, 17:15 IST

homeworld

आखिर क्यों तूफानों अड्डा है फिलीपींस? फिर बेघर हुए 14 लाख लोग

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj