Entertainment
मुमताज का गाना किया रीक्रिएट, साड़ी पहन थिरकीं मोनालिसा, फैंस का मोहा मन

नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा की बिंदास एक्ट्रेस मोनालिसा अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने डांस के वीडियो पोस्ट करती हैं. उन्होंने बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज पर फिल्माए मशहूर गाने कोई सहरी बाबू दिल लहरी बाबू पर परफॉर्म किया, तो सोशल मीडिया पर हजारों फैंस उनकी अदाओं पर फिदा हो गए. मुमताज का गाना रीक्रिएट करना कई लोगों को पसंद आया.