Entertainment
Munawwar faruqui ex girlfriend nazila sitashi video viral on social media | नाजिल सीताशी का 3.53 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, नाम लिए बगैर इनपर साधा निशाना

मुंबईPublished: Jan 15, 2024 07:05:15 pm
बिग बॉस 17 फिनाले से बस थोड़े ही दूर है। सारे कंटेस्टेंट विनर बनने के लिए मेहनत कर रहे हैं। हाल में हुए वीकेंड का वार में करण जौहर ने शो होस्ट किया था और इस एपिसोड में उन्होंने मुनव्वर से जुड़े कई मुद्दों पर बात की।
दूसरी ओर मुनव्वर की कथित एक्स गर्लफ्रेंड नजिला सीताशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने कई बातों को फर्जी बताया। नाजिल सीताशी ने उन बातों का खुलासा किया जिसको लेकर बिग बॉस के घर में बातें होती हैं।