National
Munger police found dead body of husband lady and child yet missing | पत्नी और 4 साल की बच्ची के साथ पति था गायब, बीवी की मिली सिरकटी लाश, मर्डर मिस्ट्री की ये है पूरी कहानी

Published: Sep 06, 2023 12:12:31 pm
पत्नी का शव घर के पास बने तालाब से बोरे में बंद मिला है लेकिन लाश की सिर कटी है। शव बरामद करने के बाद मृतका के कपड़े को देख परिजनों ने पहचाना वहीं शव के सिर की तलाश जारी है।
Bihar Crime News: हत्या की ये घटना आपको हिला कर रख देगी। घटना बिहार के मुंगेर जिला की है, जहां चार दिन से गायब पति-पत्नी और बच्ची के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। पत्नी का शव घर के पास बने तालाब से बोरे में बंद मिला है लेकिन लाश की सिर कटी है। शव बरामद करने के बाद मृतका के कपड़े को देख परिजनों ने पहचाना वहीं शव के सिर की तलाश जारी है। पुलिस इस अनसुलझी पहेली को सुलझाने की कोशिश कर रही है। महिला के परिजनों ने शक जताते हुए पुलिस को आवेदन दिया है साथ ही पति को आरोपी बनाया है।