नगर निगम ने विदेश से मंगवाई 15 करोड़ की मशीन, करेगी ऐसा कारनामा, अब इमारतों में जलकर नहीं मरेंगे लोग!
हादसे कभी भी हो जाते हैं. ये बताकर नहीं आते. लेकिन इन हादसों से बचाव के इंतजाम अगर करके रखे जायें, तो नुकसान का लेवल घटाया जा सकता है. गर्मियों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. इसकी वजह से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. फायर ब्रिगेड बहुमंजिला इमारतों की आग बुझाने में ज्यादातर नाकाम हो जाती है. लेकिन अब अलवर नगर निगम ने विदेश से ऐसी मशीन मंगवाई है, जिससे बीस मंजिला इमारत में लगी आग को भी आसानी से बुझाया जा सकता है.
अलवर नगर निगम ने इस मशीन को फ़िनलैंड से मंगवाया है. ये एरियल हाइड्रोलिक लेटर प्लेटफार्म मशीन है. इसकी मदद से बीस मंजिला इमारत की आग को भी बुझाया जा सकता है. मशीन मंगवाने के बाद इसका इस्तेमाल कर देखा गया. एक निजी सोसाइटी के बहुमंजिला इमारत में इस मशीन के जरिये आग बुझाने का मॉक ड्रिल किया गया, जो कामयाब हो गया.
आग बुझाने में हो रहे थे नाकामइस मशीन के आने से पहले नगर निगम के दमकल के पास छह गायर टेंडर थे. ये दो से तीन फ्लोर तक की आग ही बुझा पा रहे थे. अगर ज्यादा हाइट पर आग लग जाती थी तो ये फेल हो जाते थे. इसे देखते हुए ही फ़िनलैंड से इस मशीन को मंगवाया गया है. फायर ऑफिसर अमित मीणा ने बताया कि ये मशीन साथ मीटर तक लगी ऊंचाई को बुझा सकती है. इसमें बचाव कार्य और रेस्क्यू दोनों की सुविधा मौजूद है.
बिल्डर्स को हुआ फायदाअभी तक ऊँची इमारतों में आग बुझाने की सुविधा ना होने की वजह से नगर निगम बारह फ्लोर के फ़्लैट को ही अनुमति दे रहे थे. लेकिन अब इस मशीन के आने के बाद इलाके में बीस फ्लोर तक के बिल्डिंग्स बनाए जा सकेंगे. अभी तक इस तरह की मशीन जयपुर, उदयपुर और जोधपुर में ही उपलब्ध थी. लेकिन अलवर में अब जाकर इसे मंगवाया गया है.
.
Tags: Alwar News, Jaipur nagar nigam, Municipal Corporation
FIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 15:53 IST